यह कार्यक्रम बताता है कि गर्मी में घर को कैसे ठंडा रखा जा सकता है। इसमें एक परिवार पुराने तरीकों जैसे मिट्टी, बांस और छत पर पौधे लगाने के बारे में सीखता है। साथ ही, नए तरीके जैसे खास पेंट भी बताए गए हैं। कार्यक्रम यह संदेश देता है कि ऐसे घर बनाना चाहिए जो गर्मी कम करें और पर्यावरण के लिए अच्छे हों। इस गर्मी में आपका घर कितना गर्म रहता है ? अपने घर को ठंडा रखने के लिए आपने क्या उपाय किये ?

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ब्लॉक पयागपुर तहसील पयागपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच के स्थानीय निवासी संतोष कुमार वर्मा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला

वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक के महागाव गांव में यहां दलित बस्ती है जहां पर यह परिवार है कम से कम 10 साल से यहां पर रह रहे हैं लेकिन इन लोगों के पास अभी तक आवास नहीं है यह अपने बीवी बच्चों के साथ कैसे किस तरह गुजारा करते हैं यही लोग जानते हैं अगर बारिश हुई तो झोपड़पट्टी गिरने का भी डर है इस तरह झोपड़पट्टी लगाकर आ रहे हैं

आवाज की समस्या नाम रिंकू सिंह ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव शुगर नगर ब्लाक विशेश्वरगंज जिलाआवाज की समस्या नाम रिंकू सिंह ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव शुगर नगर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

आवास की समस्या नाम रीना देवी ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव देवबंदपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

आवास की समस्या नाम लीला देवी ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव देवबंदपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

जमुनहा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरपूरवा के मजरा जैता जानकी नगर गांव में सड़क पर मकान बना लिया था। जिस पर जिलाधिकारी जमुनहा के निर्देश पर जमुनहा उपजिलाधिकारी द्वारा कमेटी गठन कर 19 नवंबर को 20 लोगो पर कार्यवाही किया गया था। जबकि गुरुवार को तहसील के राजस्व विभाग को दुबारा संज्ञान लेकर नायब तहसीलदार जमुनहा सुभम तिवारी के नेतृत्व में मल्हीपुर पुलिस के साथ जेसीबी द्वारा किये गये अतिक्रमण को 20 लोगो पर कार्यवाही किया जा रहा है। सुबराती, बरसाती,झों थू, जिल्ला, मेराज,हरिहर, भुजाऊ,जगदम्बा, विजय गुप्ता,अज्ञाया राम सोनकर आदि मदरसा सहित 20 लोगो पर मलबा हटवाया जा रहा है। वही नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी ने बताया अगर दुबारा अतिक्रमण किया हुआ मिलेगा विभागीय कार्यवाही किया जायेगा।

आवास की समस्या नाम संजय मौर्य ग्राम पंचायत अमराई गांव अमराई ब्लॉक विशेषनगंज बहराइच

आवास की समस्या नाम भगवती प्रसाद ग्राम पंचायत पांडे पुरवा गांव पांडे पूर्व ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

आवास की समस्या नाम ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव देवबंदपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला