Transcript Unavailable.

प्रवेश श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि साफ़ सफाई नई होता है। गन्दगी फैली हुई है।

Sawasth jeewan ke liyea uttam swasth tatha swasth watawarad hona awasyak hai

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर व जल भराव व बड़ी झाड़ी होना, अनुप्रयोगी सामग्री के कारण बदरंग तस्वीर नजर आ रही है। क्षेत्र की लगभग दो लाख आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं को देने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना खुद बीमार है। स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य के साथ मैरिज व तीमारदार गंदगी के कारण स्वास्थ्य होने की जगह और बीमार हो रहे हैं। स्वास्थ्य शरीर के लिए स्वच्छ होना पहली प्राथमिकता है, परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर काफी बदरंग है। मुख्य गेट से प्रवेश पर विवादित भूमि परिसर में नगर पंचायत की नाली टूटी होने के कारण कस्बे के घरों का पानी अस्पताल परिसर में आ रहा है। जिससे परिसर में हमेशा जल भराव बना रहता है। जिससे मच्छर तेजी से फैल रहे हैं। अस्पताल परिसर से निकलने वाली दवाओं के खाली रैपर, अनुप्रयोगी सामग्री सिरिंज, पट्टी, खाली शीशी, बोतलें अस्पताल परिसर के भवनों के पास एकत्र हो रहे हैं। जिनमे आग लगाए जाने की घटना आए दिन प्रकाश में आती है। स्वास्थ्य कर्मियों के आवासों के पास लगे डस्टबिन टूटे लगे होने के कारण कूड़ा अस्त व्यस्त पड़ा रहता है। भवनों से निकलने वाला कूड़ा भवनों के पास जमा होने से हमेशा गन्दगी व जलभराव से कीचड़ का कीचड़ बना रहता है। गंदगी बज-बजा रही है, परिसर में झाड़ी काफी बड़ी हो गई है, जिससे कीड़े मकोड़े आने की संभावना है। पेयजल हेतु लगे इंडिया मार्का तीन नल खराब पड़े हैं। जिसके कारण पानी पीने के लिए मरीज व तीमारदारों को भटकना पड़ता है। प्रकाश व्यवस्था के लिए परिसर में लगी हाई-मास्ट लाइटों की एलईडी गायब हैं। वही सोलर लाइट खराब पड़ी है। रात में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण अनहोनी घटना व अराजक तत्वों की चहल कदमी की आशंका रहती है। लाखों रुपए की हाई-मास्ट लाइटें व सोलर लाइट शोपीस बनी है। अस्पताल परिसर में लगे कूलर की विधिवत सफाई न होने के कारण जल भराव व गंदगी होने से लार्वा की प्रबल संभावना है। जिससे कभी कोई व्यक्ति बीमार हो सकता है। परिसर में काफी अनुप्रयोगी सामग्री मेज कुर्सी जर्जर वाहन अलमारी भी परिसर की गंदगी बढ़ा रहे हैं। बेहतर माहौल न होने के कारण व गंदगी के चलते स्वास्थ्य कर्मी परिसर में रुकने की हिम्मत नहीं उठा पाते हैं।वह अपनी पीड़ा किसी से बयां नहीं भी नहीं कर पाते हैं। नगर पंचायत कछौना पतसेनी के स्वच्छता अभियान के ब्राण्ड अम्बेस्डर ब्रह्म कुमार सिंह ने पूरे मामले की शिकायत प्रभारी अधीक्षक व उच्च अधिकारियों व प्रतिनिधियों से की। जिस पर अधीक्षक डॉक्टर किसलय वाजपेई ने 6 बिंदुओं को लेकर परिसर की विधवक नियमित साफ सफाई व नाली की मरम्मत, इंडिया मार्का नल सही कराए जाने, सोलर लाइटे व हाई मास्ट लाइटें सही करने के विषय में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछौना पतसेनी को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

जलवायु

हाथ धोनै के, छः, विधि को जाने

Transcript Unavailable.

विद्यार्थी जीवन में स्वच्छता का महत्व

घर की साफ सफाई का महत्व

साफ सफाई का हमारे जीवन में महत्व