पडरौना तहसील के पिजवा स्थान से अकबरपुर सहित कई गांवों को जोड़ने के लिए झरही नदी के नाले पर स्थित पुलिया टूट जाने से आवागमन बाधित है। गांव के अधिकांश किसानों का सैकड़ों बीघा खेत इसी क्षेत्र में है। ऐसे में किसानों को समय के साथ काफी दूरी तय कर अपने खेतों पर जाना पड़ रहा है। लोगों का सवाल है कि आखिर ये पुलिया कब बनेगी। कब इस दुश्वारी से मुक्ति मिलेगी?       यह पुलिया यहां के लोगों की जीवन रेखा है। यहां से अकबरपुर दुबौली,बलकुडिया गांव की दूरी दो किलोमीटर है लेकिन इस पुलिया के टूटने के कारण उक्त गांवो की दूरी 5 किलोमीटर हो गई है।9वर्षों से यहां के लोगों को जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ वादों की घुट्टी पिलाई है, पर अब लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों सहित किसानों में गहरी नाराजगी है। उक्त गांवों को जोड़ने के लिए सन 2014 मे जिला पंचायत निधी से करीब 14 लाख की लागत से झरही नदी से निकली नाले पर पांच मीटर लंबी पुलिया का निर्माण किया गया था। निर्माण में अनियमितता बरतने के चलते 2 वर्ष बाद ही पुलिया दरक कर टूट कर ध्वस्त हो गई थी। किसानों द्वारा कई बार क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया जा चुका है,लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई

।। ड्राइवर की हड़ताल से ट्रेनों में बढी भीड़।। ड्राइवर के हड़ताल के कारण इन दोनों ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई है जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रह रहा है वही ट्रेनों के विलंब होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि उनके लिए इस भीषण ठंड में अलाव और रेन बसेरा की मुकम्मल व्यवस्था भी नहीं दिख रही है। कप्तानगंज नरकटियागंज रेल लाइन पर चल रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण काम के कारण बिहार से आने वाली सर्वाधिक गाड़ियां तीन से चार घंटे विलंब चल रही हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस ठंड में रेल प्रशासन द्वारा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यात्री रात में ठंड में ठिठुर रहे हैं। रविवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर बांद्रा अप पौने चार घंटे विलंब से रही। तो सप्तक्रांति अप व डाऊन आधे घन्टे विलम्ब रही । सवारी गाड़िया लगभग दो घन्टे विलम्ब रही। वही सत्याग्रह अप समय से पहुंची। गाड़ियों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से यात्री दिल्ली मुंबई कोलकाता दरभंगा लखनऊ कोटा लुधियाना आदि जगहों पर जाते हैं। इन दिनो ड्राइवर के हड़ताल के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है वहीं ट्रेनों में टिकट न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पड़ोसी जनपद बिहार में रेलवे लाइन पर दोहरीकरण काम चलने कोहरे के कारण नरकटियागंज को जाने और आने वाली सर्वाधिक ट्रेन तीन से चार घंटा विलंब चल रही है जिससे यात्री ट्रेन में धक्का मुक्की कर किसी तरह से चढ़ पा रहे हैं। वही उनके लिए इस ठंड में रेलवे स्टेशन पर घंटा घंटा इंतजार करना कठिन हो गया है रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर ठंड को देखते हुए न रेन बसेरा लगाया गया है न अलाव की मुकम्मल व्यवस्था व्यवस्था की गई है। पकडियार से मुम्बई जाने के लिए बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आए जवानुल हक ने बताया कि लगन के कारण घर आया था महीने से टिकट का प्रयास कर रहा हूं मेरा टिकट कन्फर्म न होने के कारण दूसरी ट्रेन से जाऊंगा मगर ट्रेन 4 घंटे विलंब है। उमेश गुप्ता नेबुआ नौरंगिया कहते हैं कि मुम्बई जाना है बान्द्रा एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वेश यादव ने बताया कि सप्त क्रांति ट्रेन पकड़नी थी जो आधे घंटे विलंब है इस ठंड में स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे व रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण गाड़ियां विलंब से आ रही हैं यात्रियों के सुविधा के लिए रेल प्रशासन कटिबंध है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' के 108वें संस्करण का सीधा प्रसारण रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के आवास पर टीवी के माध्यम से चलाया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज का चुनाव 2024 ऐतिहासिक रहा, जहां तहसील के गठन के बाद पहली बार विनोद कुमार मिश्रा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वहीं टाई रहे मतदान के लॉटरी सिस्टम के चुनाव में उमेश रहे,बाकी कोषाध्यक्ष के चुनाव में14 मतों के अंतर से दिलीप सिंह निर्वाचित हुए, गौरतलब हो की अध्यक्ष पद हेतु विनोद मिश्रा पहले ही निर्विरोध हो गए थे, बाकी मुकाबला मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर रहा। आज मतदान की गणना में मंत्री पद के दो उम्मीदवार उमेश दुबे और अमर नाथ शर्मा का मत बराबर हो गया, एल्डर कमेटी के निर्णय पर लॉटरी हुई, उमेश दुबे विजेता हुए। वहीं कोषाध्यक्ष में दिलीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हृदयानंद पांडेय को 14 मतों से हराए,दिलीप को 37 और हृदयानंद को 23 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार आगामी 2024 के चुनाव में विनोद मिश्रा अध्यक्ष, उमेश दुबे महामंत्री, और दिलीप सिंह कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु दीनानाथ शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु राजन पान्डेय सतीश चंद्र गौड़ चंद्रशेखर यादव व मनोज कुमार राय ,संयुक्त मंत्री पद हेतु लालमन सिंह प्रशासन अभिनेंद्र प्रताप सिंह सूचना गोविंद कुमार पुस्तकालय को चयनित किया गया। इस दौरान चुनाव अधिकारी राजनंदन लाल श्रीवास्तव, नी वर्तमान अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, अरुण सिंह हीरा पांडेय, मिर्जा एकतेदार हुसैन, ,परमहंस प्रसाद, जय प्रकाश नारायण आदि उपस्थित रहे।

।कप्तानगंज जंक्शन पर अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का स्वागत करते सांसद विजय दुबे। जागरण संवाददाता कप्तानगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन के शनिवार की शाम चार बज कर पचास मिनट पर कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीओ एव कार्यकर्ताओं ने कप्तानगंज जंक्शन पर पहुंचने पर ड्राइवर व ट्रेन को फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान राम की नगरी अयोध्या में विभिन्न परियोजनाओं का सौगात देकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। देश के हर नागरिक का सपना प्रधानमंत्री जी ने साकार करने का काम किया है आज पूरा देश उनके तरफ निगाहें बैठाऐ हुए हैं भगवान राम की नगरी में रामलला का स्थापना ऐतिहासिक होगा। अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन कप्तानगंज जंक्शन पर रुकना मिसाल है। इसके संचालन से इस क्षेत्र के लोगों को व्यापक लाभ होगा। सभा को हाटा विधायक मोहन वर्मा रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड , सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, रामकोला चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी राधेश्याम दीक्षित, रामगोपाल गुप्ता,बालक दास त्यागी,राम प्रताप सिंह जय प्रकाश उपाध्याय ने भी संबोधित किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार, वाणिज्य अधीक्षक सुनीत कुमार श्रीवास्तव मण्डल वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला, आर पी एफ इंस्पेक्टर समय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

। विकासखंड कप्तानगंज के गौतम सिंह इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा बनाया गया आपात कालीन टेन्ट मिशाल रहा । शिविर में निर्णायक मंडल ने टोली नंबर 5 को प्रथम स्थान दिया । समापन अवसर के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अंजू यादव ने ट्रेनरो के साथ स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए आपात कालीन टेन्टो का निरिक्षण किया साथ ही और बेहतर बनाने की प्रेरणा दी । इस दौरान उन्होंने कहा जिवन मे आत्म निर्भर बनाने की प्रेरण स्काउट देता है जिसमे शिविर के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन दीन तक ट्रेनर बच्चो को सीख देते है इससे छात्र आपातकालीन की स्थिति में घर ना होने पर टेंट बनाकर अपने रहन-सहन की व्यवस्था कर सकता है 3 दिन तक शिविर के माध्यम से छात्रों को जो प्रशिक्षण दिया गया है अगर छात्र उसको अपने जीवन में ग्रहण करें तो वह जिवन मे कभी असफल नहीं हो सकता । विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण है स्काउट गाइड अनुशासन के साथ-साथ हमें अच्छा जीवन जीने की कल भी सीखना है। विद्यालय की प्रधानाचार्य चंदा राजीव सिंह ने कहा स्काउट के माध्यम से छात्र अपने को संस्कार युक्त बना सकता है जिसमे सभ्यता व संस्कार मुख्य होता है तीन दिन तक सभी छात्र विधा के मन्दिर मे शिक्षा लेता है जहा जाति पाति का भेदभाव नही होता शिक्षा सबका अधिकार है समाज की अज्ञानता को शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है उसके लिए हर व्यक्ति को आगे आने की आवश्यकता है आज बच्चों द्वारा बनाया गया टेंट निश्चय ही उनके जीवन में कारगर साबित होगा । कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा सुनिता ,प्रीती, रसमी बबीता पुष्पा सोनम पासवान अंशु गौतम द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत कर किया गया । इस दौरान प्रवीण कुमार पंकज सिंह अच्चुता नन्द तिवारी , श्याम सुन्दर ,सौरभ सिंह, जय प्रकाश रावत राधेश्याम पांडेय सच्चिदानंद संजय सिंह श्यामसुंदर पंकज चौधरी धीरज पल्लवी श्वेता पूनम प्रमिला आदि लोग मौजूद रहे।