।। गौशाला व रैन बसेरा का एसडीएम ने लिया जाएजा।। भीषण ठन्ढ को देखते हुए कप्तानगंज कस्बे में अलाव व्यवस्था और यात्रियों को ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था किया जाए जिसको लेकर एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्र के साथ कप्तानगंज कस्बे के कान्हा गौशाला और नगर में बने राम जानकी मंदिर के पास रैन बसेरा व नगर क्षेत्र मे जल रहे अलाव ब्यवस्था का निरीक्षण किया और मातहतो को आवश्यक निर्देश दिया। रविवार को एसडीएम व्यास नारायण उमराव अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा के साथ कान्हा गौशाला में पहुंचे यहाँ 37 बछडे व एक गाय मौजूद मिले जिनको ठन्ढ से बचाव की मुकम्मल ब्यवस्था थी हरे चारा के लिए हिदायत दिया । समय समय पर इनके इलाज का निर्देश दिया। इसके बाद वार्ड आठ राम जानकी मंदिर के पास बने स्थाई रैन बसेरा का जायजा लिया यहाँ राहगीरों के लिए खान-पान सोने की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया। महिलाओं के लिए अलग और पुरुषों के लिए अलग सुदृढ की जाय। कप्तानगंज नगर में जल रहे 15 जगहो के अलवा ब्यवस्था के वास्तविक हकीकत को देखा और 24 घन्टे अलाव जलने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा कि नगर पंचायत के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने के लिए 15 पॉइंट चिन्हित की गई है हर जगह समय से अवाव जलाया जाय ।लापरवाही किसी किमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।

कप्तानगंज ब्लॉक सभागार में बुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे ने जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया। कंबल लेने के लिए कई गांवों के काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे थे। ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए। इस दौरान सांसद विजय दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे पूरे प्रदेश में गरीब भूख ना रहे उसको अनाज और जिसके पास छत नहीं है उसको छत देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में गरीबों के लिए ऐतिहासिक विकास किया है आज जनता भाजपा की तरफ आस लगाकर बैठी है विकास हमारे सरकार की प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुंओर विकास कार्य तेजी से कराया जाय। ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए विशेष अभियान के तहत जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है। लेखपालों को जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र पूर्व नगर अध्यक्ष विजय खेतन राधेश्याम पासवान अनिल पांडेय गुंजन मिश्रा राजेश साहनी रानू अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

*भाजपा पिपरा मंडल ने वीर बाल दिवस को मनाया और अपनी श्रद्धांजलि किया* वीर बाल दिवस भावों से भरा जरूर है लेकिन अन्नत प्रेरणा का स्त्रोत भी है"। उन्होंने कहा वीर बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिक्ख गुरुओं के महान योगदान और सिक्ख परम्परा के बलिदान को स्मरण किया गया। आज भारतीय जनता पार्टी मंडल पिपरा बाजार क्षेत्र के पंचायत भवन लीलाधर छपरा में 26 दिसम्बर मंगलवार को "वीर बाल दिवस" का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री मारकंडे दुबे* ने कहा कि कार्यक्रम सिक्ख धर्म के दसवें गुरू गुरू गोविन्द सिंह जी के चार सुपुत्रों जिन्हें चार साहिबजादों के नाम से जाना जाता है उनके अदम्य साहस, शौर्य, धर्म व देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए किये गये बलिदान की स्मृति में किया जाना है। चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह में से दो साहिबजादों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अत्याचारी मुगल अक्क्रान्ताओं के विरुद्ध युद्ध करते हुए वीर गति प्राप्त की। वहीं छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को अत्याचारी मुगल शासक द्वारा जीवित दीवार में चुनवा दिया गया किन्तु निर्भीक सिंह की तरह दोनों साहिबजादों ने अपने धर्म से विमुख होना स्वीकार नहीं किया। *भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार* ने कहा कि ऐसे निर्मीक अल्प आयु साहसी साहबजादों के कृत्य प्रत्येक देशवासी चाहे वृद्ध हो या बालक सभी के लिए अनुकरणीय है, वन्दनीय है व नमन करने के योग्य है। इस अवसर पर *पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र* ने अपने सम्बोधन में गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों पुत्रों के बलिदान दिवस की स्मृति में हम सभी जन निकटस्थ गुरुद्वारे में सिक्ख धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए आयोजित शब्द कीर्तन, जुलूस, लंगर तथा विद्यालयों में छात्रों को संगोष्ठी के माध्यम से प्रेरित करना व साहिजादों को नमन करना, गरीब व असहाय व्यक्तियों की सेवा के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वरुण राय, वरिष्ठ भाजपा नेता वैलिस्टर यादव मंडल महामंत्री रामाज्ञा चौहान मंडल उपाध्यक्ष सुनील राय मंडल मंत्री सन्देश दूबे, शैलेश मद्धेशिया, शक्ति केंद्र संयोजक हरीश पांडे भोला जायसवाल, शैलेन्द्र त्रिपाठी,सभी मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष राज किशोर शर्मा, द्वारिका मिश्रा, बालक पासवान, दिवाकर मिश्र सुनन्द राय, वशिष्ठ चौहान,हरीश पाण्डेय आदि मौके पर उपस्थित रहे।

अकबरपुर गांव के समीप नहर मे मिला बछड़े का शव,जांच मे जुटी पुलिस... मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना के अकबरपुर गांव के समीप नहर मे एक बछड़े का शव मिला है,जिसका गला कटा व जबड़ा फटा हुआ बताया जा रहा है,जिसको लेकर क्षेत्र लोग विभिन्न तरह की चर्चाएं कर रहे हैं,वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने मे जुट गई है।

।। ।। जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।। कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम सभा पचार ,छोटा टोला ,के ग्रामीणों ने नाली के गंदा पानी के जल जमाव को लेकर मंगलवार को गांव में प्रदर्शन करने के बाद एस डी एम व्यास नारायण उमराव को ज्ञापन सौप कर जल जमाव के निकासी की समस्या को दूर करने की मांग किया। ग्राम सभा पचार छोटा टोला के ग्रामीण विजय, गुड्डू, पन्ने साहनी, जगदीश साहनी ,गोपाल साहनी, कुंती, शिवसागर ,दिलीप साहनी ,राधेश्याम, रंजीत साहनी ,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पहले गांव में जल जमाव स्थल पर प्रदर्शन किया इसके बाद तहसील पहुच एसडीएम को ज्ञापन सौप कर समस्या को दूर करने की मांग किया। इन लोगों का कहना था कि हम लोगों के घरों की पानी की निकासी को लेकर नाली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके चलते घरों का पानी सड़क पर फैलता है जिसके चलते हर समय जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जल जमाव के चलते स्कूली बच्चे आए दिन गिरने के चलते चोटिल हो जाते हैं और जिसके चलते संक्रमण फैलने का भी डर सताता रहता है जल निकासी के लिए गांव में बंजर की भी जमीन उपलब्ध है लेकिन व्यवस्था नहीं किया जाता है। मांगो का ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने यथाशीघ्र जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.