बाल विकास परियोजना कार्यालय पर शनिवार को पुष्टाहार उठान में कटौती करने के साथ सीडीपीओ पर पैसा लेने व एतराज जताने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति ने हंगामा किया। महुआ निवासी जितेंद्र सिंह कोटवा स्थिति बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पुष्टाहार उठान करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर प्रभारी सीडीपीओ के लड़के व पति द्वारा पुष्टाहार में निर्धारित आवंटन में से कटौती कर पुष्टाहार दिया जा रहा था।जिस पर कार्यकत्री के पति ने विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीडीपीओ पुष्टाहार वितरण में कटौती कर दे रही थी और स्टाक रजिस्टर पर सभी सामग्री पुरा चढ़ा रहीं हैं। इस पर कहा कि गांव में वितरण करने के दौरान कम सामग्री देने को लेकर गांव के लोग आरोप लगाते है जब यही से कटौती कर दिया जा रहा है तो हम गांव में सभी लाभार्थियों को कहा से वितरण करेंगे।जब इस बात का विरोध किया तो उनके पति और लड़के दुर्व्यवहार पर उतर आए। मौके पर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया। हंगामा कर रहे जितेन्द्र सिंह का कहना था कि हर माह वितरण के समय कटौती के साथ पैसा लिया जाता है जो कार्यकत्री नहीं देती हैं उनको जांच की धमकी के साथ साथ उनका केन्द्र जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है। वहीं प्रभारी सीडीपीओ सीता देवी का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं किसी से पैसा नहीं लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में डीपीओ शैलेन्द्र राय का कहना हैं कि मामले की जानकारी हुई हैं। जांच कराई जाएगी 

Transcript Unavailable.

जंगल जगदीशपुर गांव स्थित पंचायत भवन का ताला तोडकर  अज्ञात चोरो ने लाखों का चोरी किया है।ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।      नेबुआ नौरंगिया थाना के जंगल जगदीशपुर गांव के सार्वजनिक पंचायत भवन का गुरुवार रात को ताला तोडकर अज्ञात चोरो ने अंदर रखा कम्प्यूटर सहित लाखो का समान चुरा ले गए हैं।ग्राम प्रधान हरीलाल प्रजापति ने बताया की पुलिस रात्रि गस्त नही करती है,यदि रात्रि गस्त करती तो शायद चोरी नही होती।पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विशुनपुरा विकास खंड पिपरा स्थित किसान इंटर कालेज में प्रवासी मदद फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया।        प्रवासी मदद फाउंडेशन आयोजित रक्तदान शिविर में आयोजित रक्तदान शिविर का आरंभ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आश्वनी पांडेय व वरिष्ठ पत्रकार एसएन शुक्ल ने मां सरस्वती देवी के चीत्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने पहला रक्तदान  किया।रक्त दान करने वाले लोग शिविर आरंभ होने से पहले ही निर्धारित स्थल पर पहुंच गए थे।मसहूर गायक राजन दिवाना द्वारा देश भक्ति भजन प्रस्तुत किया गया।गोरखपुर चेरिटेबल बल्ड बैंक एंव काम्पोनेन्ट सेंटर के अजय चौरसिया,ओम यादव,अमृता प्रवेज आलम,आदित्य शुक्ल आदि की टीम ने रक्त संग्रह किया। शिविर मे 121 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,लेकिन 102लोगों द्वारा ही रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले मारकंडेय गुप्ता,अभय दिक्षित, सम्पुर्णानंद तिवारी,शिवम,गोलू,राहुल,राजू, शैलेश तिवारी,प्रिंस,नितेश,राजन,भीम, अखिलेश, संदीप,शशिकांत, बिट्टू,हाजरा आदि को सम्मान कर उन्हे प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया।इस अवसर पर प्रवासी मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश कुमार, राजन विश्वकर्मा, विजय मद्देशिया,आलोक चौधरी,संदीप मिश्र, अनिल,आशुतोष रौनियार, ध्यानचंद ,शशिकांत आदि लोग मौजूद है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नेबुआ नौरंगिया थाना के सिरसिया मे पुलिसकर्मियों द्वारा एक चालक के साथ दूरव्यहार करने के मामले मे एक पुलिसकर्मी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।