Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पडरौना के पिजरा गोशाला में दिव्य ज्योति जागृति संस्था द्वारा श्री भागवत कथा का आज तीसरा दिन संपन्न हुवा कथा में भगवान श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुवा साध्वी शुश्री भाग्यश्री भारती जी ने कथा में श्री कृष्ण भगवान का ज्मोत्सव मनाया भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बारे में बताये वही भक्त गण श्री कृष्ण भगवान के जन्म उत्सवके कार्यक्रम देख खूब झूमें और गाए वही भक्त गण कथा सुन भाव विभोर हो हुवे कथा के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सुशील टिबडेवाल आर एस एस गौ सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने सभी भक्तजनों को कथा के माध्यम से बताया कि भगवान की पूजा सबको हर रोज करना चाहिए इससे मन को शांति मिलता है भगवान को मन से भक्ति करने से भगवान का दर्शन करने का शोभाग्य प्राप्त होता है इसी क्रम में स्वात्री प्रभुधानन्दवी स्वामी विश्वरूप नन्दली स्वामी विष्णु प्रकासनंद नन्द जी बांका रमेश कनोजिया मोहन कुमार गोपाल शर्मा शुशील टिबलवाल इन्दु जीत कुशवाहा प्रमोद पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे

सरकार के विरोध में आशा बहुओ ने खूब लगाए योगी मोदी हाय हाय के नारे भारत सरकार व उत्तर प्रदेश ने एक नारा दिया बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ लेकिन आज देश के भारी संख्या में बेटियां सडक से लेकर सदन तक अपने हक़ की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं आज वर्षो से अपनी मांगो को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन धरना, आंदोलन प्रदर्शन कर चुकी हैं उसके बाद भी इन बेटियों के मामले में सरकार या जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुआ हम बात कर रहे हैं इन आशा बहुओ का जो आज एक बार फिर सडक पर उतरी हैं और अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन तैयार की हैं। Vio-बतादूँ आज कुशीनगर जिले के आशा बहुओ और आशा सांगिनियों ने जिलाध्यक्ष रेनू राय की अध्यक्षता में जिले के विधानसभा पडरौना के सोहरौना से लेकर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर खूब योगी मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया नारेबाजी के दौरान योगी मोदी हाय हाय का नारा लगाते हुए सरकार को उखाड़ फेकने की बात कही और सरकार को अपना विरोधी भी कह दिया वही जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च के दौरान घंटों यातायात बाधित रहा nh 28 से आने जाने वाले लोगो को कड़ी मुक्कत उठानी पड़ी जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचने के बाद आशा बहनो ने सरकार पर तंज कसते हुए येभी कहा की सरकार नारा देती हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन केवल हवा हवाई हैं बेटियों का कोई सम्मान नहीं हैं जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर अपनी 9 सूत्रीय मांग पत्र दिया जबकि भारी संख्या में आशा बहुओ को देख भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम चंद्र सिंह ने इनका समर्थन करते हुए कहा की इनकी मांगे जायज हैं सरकार को बेटियों के सम्मान में मांगे पूरी करनी चाहिए क्यों की आज भारी संख्या में बेटियां सडक पर प्रदर्शन कर रही हैं येशोभा नहीं देता वही मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष रेनू राय ने कहा की आज 9 दिनों से हमलोग लगातार ज्ञापन धरना दे रहे है हमलोगो के मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब हमलोग कलमबंद धरना देंगे और लोगो के घर घर जाकर सरकार का विरोध करेंगे।

सरकार के विरोध में आशा बहुओ ने खूब लगाए योगी मोदी हाय हाय के नारे भारत सरकार व उत्तर प्रदेश ने एक नारा दिया बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ लेकिन आज देश के भारी संख्या में बेटियां सडक से लेकर सदन तक अपने हक़ की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं आज वर्षो से अपनी मांगो को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन धरना, आंदोलन प्रदर्शन कर चुकी हैं उसके बाद भी इन बेटियों के मामले में सरकार या जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुआ हम बात कर रहे हैं इन आशा बहुओ का जो आज एक बार फिर सडक पर उतरी हैं और अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन तैयार की हैं। Vio-बतादूँ आज कुशीनगर जिले के आशा बहुओ और आशा सांगिनियों ने जिलाध्यक्ष रेनू राय की अध्यक्षता में जिले के विधानसभा पडरौना के सोहरौना से लेकर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर खूब योगी मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया नारेबाजी के दौरान योगी मोदी हाय हाय का नारा लगाते हुए सरकार को उखाड़ फेकने की बात कही और सरकार को अपना विरोधी भी कह दिया वही जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च के दौरान घंटों यातायात बाधित रहा nh 28 से आने जाने वाले लोगो को कड़ी मुक्कत उठानी पड़ी जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचने के बाद आशा बहनो ने सरकार पर तंज कसते हुए येभी कहा की सरकार नारा देती हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन केवल हवा हवाई हैं बेटियों का कोई सम्मान नहीं हैं जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर अपनी 9 सूत्रीय मांग पत्र दिया जबकि भारी संख्या में आशा बहुओ को देख भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम चंद्र सिंह ने इनका समर्थन करते हुए कहा की इनकी मांगे जायज हैं सरकार को बेटियों के सम्मान में मांगे पूरी करनी चाहिए क्यों की आज भारी संख्या में बेटियां सडक पर प्रदर्शन कर रही हैं येशोभा नहीं देता वही मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष रेनू राय ने कहा की आज 9 दिनों से हमलोग लगातार ज्ञापन धरना दे रहे है हमलोगो के मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब हमलोग कलमबंद धरना देंगे और लोगो के घर घर जाकर सरकार का विरोध करेंग

हाय रे नरेगा तुम कितना करिश्मा करेगा कि उक्ति चरितार्थ होते उस समय देखने को मिला जहा एक ग्राम सभा मे चक रोड़ पर मिट्टी भराई की जगह घास छिलाई का कार्य दूसरे गांव के दहाड़ी मजदूरों एवम बगल के गांव के रोजगार सेवक द्वारा चक मार्ग पर उगी घास को छील कर कराते पाया गया । नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम सभा देवगांव में अशोक मल्ल के खेत के बगल से लगभग एक किलोमीटर लम्बे चकरोड पर मिट्टी के द्वारा चकरोड के मररमत का कार्य होते देखा गया जब कि उस चक मार्ग पर मिट्टी का कार्य बिगत वित्तीय वर्ष में भी कराया जा चुका है।मौजूदा समय मे नरेगा योजना के तहत यह कार्य दूसरे ग्राम सभा के रोजगार सेवक द्वारा बहादुर चौहान,छोटेलाल, हरिकिसुन, किशोर, ध्रुव,राजू द्वारा दहाड़ी मजदूरी पर बिना मानक के घास की छिलाई करा कर कराया जा रहा है।जब कि रोजगार गारंटी योजना के तहत इस कार्य को गांव के जॉब कार्ड धारकों के द्वारा कराया जाना चाहिये ।इस संबंध मे बीडीओ ऊषा पाल ने बताया कि किसी भी ग्राम सभा मे मिट्टी से संबंधित कार्य जॉब कार्ड धारकों द्वारा होना चाहिये अन्यथा की स्थिति में जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी