रेल मंत्रालय के द्वारा 23 अक्टूबर को जारी पत्र के अनुसार राजीव को जोनल रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया।
मोबाइल वाणी हरदोई हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक व कर्मचारियों की समस्या का अब फोन पर निदान होगा
मोबाइल वाणी हरदोई कांग्रेसी नेताओं से नहीं मिले अब्दुल्ला आजम
संडीला मे श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान आयोजित हो रही रामलीला राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है। इस दौरान रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों को सम्मानित कर स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किए गए। साथ ही रामलीला मंचन में सहयोग करने वाले जिम्मेदार लोगों का आभार प्रकट किया गया श्री रामलीला मंचन में श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान का अयोध्या पहुचने पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या में राजगुरु वशिष्ट द्वारा राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने की घोषणा की गई। श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा श्री राम को राज्याभिषेक करते उन्हें अयोध्या की राजगद्दी पर विराजमान किया गया। इस दौरान श्री रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने भी श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत व शत्रुध्न व बजरंगबली को तिलक लगाया। रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों को सम्मानित करते स्मृति चिह्न उपहार भेंटकर उनके द्वारा किए गए अभिनय की सराहना की गई। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक गंगा सरण गुप्ता, प्रेम बाबा, चंद्र मोहन आहूजा, अध्यक्ष अभय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सण्डीला के नगर पालिका परिषद संडीला में आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी,मेरा देश कलश स्थापना यात्रा निकाली गई । आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अर्न्तगत प्रदेश में मेरी माटी,मेरा देश अमृत कलश यात्रा नगर पालिका अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी व अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय से अमर जवान चौराहे और फिर वहां से इमलियाबाग तक गई। इस यात्रा में नगर के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस यात्रा में सभी सदस्यगण, अधिकारी व कर्मचारी व पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
संडीला मे जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जीवनदीप भवन में व्यवसाय महिला किसान मुद्दे को लेकर महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार एडीओ व जगदंब प्रसाद कृषि रक्षा इकाई प्रभारी ने जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट की निर्देशिका डॉक्टर अजिता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया अलग-अलग गांव से आई महिला किसानों ने मटर की खेती,बागवानी,नर्सरी प्लांटेशन तथा जैविक खाद पर अनुभव प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि ने फसल में लगने वाली बीमारियों वह उनका निदान कैसे करें संदेश दिया ट्रस्ट की निर्देशिका अजिता ने महिला किसान दिवस एफपीसी का महत्व पर संदेश दिया स्टाफ ने नाटक प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से एफपीसी के महत्व को समझाया वह किसान अपनी फसल का उचित मूल कैसे प्राप्त करें आदि को दर्शाया महिला किसानों ने अपनी खेती से उत्पादित उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई
Transcript Unavailable.
संडीला-जनपद में लेखपाल, पुलिसकर्मियों के बाद अब स्वास्थ्य कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में एक स्वास्थ्य कर्मी रेबीज इंजेक्शन लगाने के नाम पर रुपए वसूल रहा है जबकि जिस इंजेक्शन के नाम पर रुपए वसूले जा रहे हैं वह निशुल्क लगाया जाता है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो संडीला की सीएससी का बताया जा रहा है। जहां संडीला के साथ-साथ आसपास के गांव से कुत्ता, बंदर कांटे का इंजेक्शन लगवाने के लिए सीएससी पहुंचे मरीज से एक स्वास्थ्य कर्मी 30रूपये की अवैध वसूली कर रहा है।वायरल वीडियो में वसूली करता दिख रहा स्वास्थ्य कर्मी वार्ड बॉय बताया जा रहा है । सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। संडीला सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शरद वैश्य ने कहा कि सीएससी पर रेबीज के इंजेक्शन लगवाने का कोई भी शुल्क नहीं है।पहले यह इंजेक्शन सप्ताह में दो दिन लगाया जाता था।उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निरीक्षण के बाद उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर रेबीज कनेक्शन अब प्रतिदिन लगाया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो को लेकर डॉक्टर शरद वैश्य ने कहा कि पत्रकारों द्वारा वीडियो दिखाया गया है वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कराई जाएगी इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
संडीला कस्बे के दशहरा पर्व पर रावण दहन किया गया। कस्बे के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में दशहरा पर्व पर रावण कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। रामलीला मंचन के दौरान भगवान श्रीराम ने तीर चलाकर रावण वा कुंभकर्ण के पुतलों में आग लग गई। आग लगते ही रावण कुंभकर्ण के पुतले धू धू करके जलने लगे। पुतले जलने के साथ ही रामलीला मैदान जय श्री राम व जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा। रावण दहन देखने के लिए नागरिकों की भीड़ उमड़ी पड़ी। मैदान सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह , कस्बा चौकी प्रभारी मारकंडेय सिंह सहित कमेटी के पदाधिकारी अभय गुप्ता गंगासरण गुप्ता, चंद्र मोहन आहूजा, मोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे
संडीला- नगर के सेंट थेरेसा कॉलेज के प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैथोलिक डायस ऑफ लखनऊ के विशप डॉक्टर जेराल्ड जॉन मेथाइस वह विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकार वंदना शर्मा ने कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया सभी अतिथियों का स्वागत छात्रों ने बड़े सम्मान से गार्ड आफ ऑनर देते हुए किया छात्र छात्राओं ने टूटते बिखरते सामाजिक संबंधों को सजोने तथा एक सूत्र में पिरोने का संदेश देने वाले नाटक परवरिश की सम्मोहक प्रस्तुति दी नाटक के बीच-बीच में बच्चों द्वारा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां भी प्रस्तुत की गई जिसमें प्रेयर डांस, बार्बी डांस, पैट्रियोटिक, सोशल मीडिया, फैमिली फ्रैक्शन डांस आदि को देखकर सभी अतिथि व अभिभावक मंत्र मुग्ध हो गए तालियों की आवाज से विद्यालय गूंज उठा छात्र-छात्राओं के प्रभावशाली अनुशासन ने सभी को मोहित किया कार्यक्रमों के उपरांत मुख्य अतिथि ने अपने अनमोल वक्तव्यों से सभी को लाभान्वित करते हुए शिक्षक शिक्षकाओ तथा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फादर पाल डिसूजा, उप प्रधानाचार्य सिस्टर एलाइस तथा विद्यालय के कोऑर्डिनेटर मानवेंद्र सिंह चौहान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे