संडीला के ब्लॉक सभागार संडीला में संडीला, बेहन्दऱ, कछौना, कोथावा के समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय एवं संविलियन विद्यालयों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया टेबलेट वितरण संडीला मे 51, कछौना के 10, बेहन्दऱ के 10, कोथावा के 10 विद्यालय, शेष विद्यालयों को बीआरसी से वितरित किए गए कार्यक्रम मे सांसद अशोक रावत ने कहा की बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए हर संभव प्रयास सरकार कर रही है विद्यालयों के अध्यापकों को तकनीक रूप से दक्ष किया जा रहा है ताकि वह आधुनिक तरीके अपना का विद्यार्थियों को पढ़ा सके कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी संडीला, बेहंदर,कोथावा,कछौना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया मंच का संचालन विक्रांत कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में एसडीएम तान्या सिंह, खंड विकास अधिकारी धर्मेश चंद्र पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी सीमि निगार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा सहित सभी एआरपी व नोडल संकुल शिक्षक मौजूद रहे

आपराधिक प्रवृत्ति के तीन लोगों को जिलाधकारी ने उप्र गुंडा नियंत्रण निवारण अधिनियम के तहत छह-छह माह के लिए जिलाबदर किए जाने का आदेश न्यायालय में पारित किया है।

सिक्को और चांदी के बिस्किट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को तोला गया हरदोई

संडीला क्षेत्र के साईं धाम सेमरी से गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से साईं पालकी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए इमलियाबाग तक गई। साईं पालकी में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। साईं धाम सेमरी से पूजन-अर्चन के बाद पालकी यात्रा प्रारंभ हुई। नगर पहुंचते ही लोगों ने साईं बाबा की पालकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर के संस्थापक राजू सिंह, सह संस्थापक सुनीता सिंह राठौर के नेतृत्व में पालकी यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए कई भव्य झांकियां भी शामिल की गई थी। पालकी का मुख्य चौराहे, दुर्गा मंदिर, नगर पालिका, छोटा चौराहा सहित कई जगहों पर आरती व पूजन किया गया। साईं भक्तों ने जगह-जगह प्रसाद वितरण भी किया। पालकी यात्रा मुख्य चौराहे से इमलियाबाग और शीतला मंदिर में इसका समापन हुआ। इस अवसर पर साईं कमेटी अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह, सपा नेता मुकेश यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता,गजेंद्र बहादुर सिंह सहित गणमान्य मौजूद रहे।

सण्डीला मे लाला गंगा प्रसाद मानव कल्याण समिति एवं इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के सयुक्त तत्वाधान में नगर कल्याण समिति के धर्मशाले में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ डा प्रियंका नागपाल व निखिल भाटिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  शिविर में 108  मरीजो का परीक्षण हुआ जिसमे 22  मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चिन्हित  हुए समिति द्वारा गोद लिए गए 5 क्षय रोगियों को निशुल्क पोषण किट प्रदान की गई जैविक खेती करके जनपद में सर्वाधिक उपज देने वाले प्रगतिशील किसान शिवकुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया गया  इस मौके पर डा सत्य प्रकाश विशुनदयाल शुक्ला आलोक अस्थाना,नितिन शर्मा, देवेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

संडीला- कस्बे के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के चौथे दिन कानपुर के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया कलाकारों के मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए मिथिला के राजा जनक की ओर से आयोजित सीता स्वयंवर में लंका पति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में सन्नाटा छा गया राजा जनक ने कहां की यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है राजा जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण क्रोध से आग बबूला होकर बोले जहाँ रघुवंश का एक भी व्यक्ति मौजूद हो वहां इस तरह की बातें नहीं की जाती यदि गुरु की आज्ञा पाऊ तो पूरे ब्रह्मांड को उठाकर कच्चे घड़े की तरह फोड़ डालू  तब लक्ष्मण को राम शांत करते है इसके बाद गुरु महर्षि विश्वामित्र ने श्री राम को राजा जनक का संताप दूर करने के लिए धनुष उठाने के लिए भेजा भगवान राम के हाथ धनुष टूटा तो पंडाल में बैठे दर्शकों ने जय श्री राम के जोरदार जयकारे लगाए उधर शिव धनुष टूटते ही शिव भक्त परशुराम दरबार में प्रवेश होते हैं जनक ने अयोध्या नरेश राजा दशरथ को मिथिला आने के लिए निमंत्रण भेजा राजा दशरथ और उनके पुत्रों का मिथिला में स्वागत किया गया इस मौके पर कमेटी के संरक्षक गंगा शरण गुप्ता, प्रबंधक प्रेम बाबा, अध्यक्ष अभय गुप्ता, चंद्र मोहन आहूजा, आदि मौजूद रहे

संडीला कस्बे के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के चौथे दिन कानपुर के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया कलाकारों के मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए मिथिला के राजा जनक की ओर से आयोजित सीता स्वयंवर में लंका पति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में सन्नाटा छा गया राजा जनक ने कहां की यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है राजा जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण क्रोध से आग बबूला होकर बोले जहाँ रघुवंश का एक भी व्यक्ति मौजूद हो वहां इस तरह की बातें नहीं की जाती यदि गुरु की आज्ञा पाऊ तो पूरे ब्रह्मांड को उठाकर कच्चे घड़े की तरह फोड़ डालू  तब लक्ष्मण को राम शांत करते है इसके बाद गुरु महर्षि विश्वामित्र ने श्री राम को राजा जनक का संताप दूर करने के लिए धनुष उठाने के लिए भेजा भगवान राम के हाथ धनुष टूटा तो पंडाल में बैठे दर्शकों ने जय श्री राम के जोरदार जयकारे लगाए उधर शिव धनुष टूटते ही शिव भक्त परशुराम दरबार में प्रवेश होते हैं जनक ने अयोध्या नरेश राजा दशरथ को मिथिला आने के लिए निमंत्रण भेजा राजा दशरथ और उनके पुत्रों का मिथिला में स्वागत किया गया इस मौके पर कमेटी के संरक्षक गंगा शरण गुप्ता, प्रबंधक प्रेम बाबा, अध्यक्ष अभय गुप्ता, चंद्र मोहन आहूजा, आदि मौजूद रहे

Transcript Unavailable.

संडीला मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड सण्डीला के 72 ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी ग्राम पंचायतों से कलशों में एकत्रित की गयी माटी को ढोल नागड़ो के साथ लेकर आए जिसके बाद इमालियबाग से ब्लॉक तक एक यात्रा निकाली गई ब्लॉक सभागार में सभी ने ब्लॉक प्रमुख आरती गुप्ता व प्रतिनिधि अमित गुप्ता को कलश दिया।जिसको सभागार में अमृत कलश को संरक्षित कर लिया गया।इस मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र चन्द्र पांडेय सहायक विकास अधिकारी अखिलेश कुमार सहित सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, बीडीसी मौजूद रहे।

संडीला नगर के रामलीला मेला मैदान मे अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित आंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित की गई प्रतियोगिता की अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह अर्कवंशी ने की जिसमें दौड़ 100 मी0 200 मी0 400 मी0, लंबी कूद,ऊंची कूद, कुश्ती, कबड्डी, योग प्रतियोगिता आयोजित हुई  जिसमें 100 मीटर में रजत सिंह ने प्रथम तनिष्का द्वितीय अरविंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मीटर में शिवम ने प्रथम सुभाष द्वितीय शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में अंकित ने प्रथम शिवम ने द्वितीय सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ऊँचीकूद मे सोनम प्रथम निहारिका द्वितीय रही कबड्डी में संडीला ने प्रथम व कोथावा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में बेहन्द्र प्रथम व नेवादा द्वितीय रहे योग मे कोमल सोनी बीनू रही कार्यक्रम का संचालन रामनारायण ने किया कार्यक्रम में आलोक पाल  पंकज कुमार, शांति प्रिया, शिप्रा गुप्ता, अमर सिंह, महेंद्र प्रताप, अजय कुमार सहित अंचल के कार्यकर्ता मौजूद रहे