Transcript Unavailable.
बिपछ
पर चर्चा
राजीव की डायरी
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश के जिला महोबा से सैयद फैजान अली मोबाइल वाणी के माध्यम से महोबा की सब्जी मंडी का भाव बता रहे हैं जो कुछ इस प्रकार है बिका टमाटर 1 कैरेट 500 से लेकर 550 रुपये बिका फुटकर में 40 रुपये किलो, बिका आलू एक बोरा जिसका बाजन 50 किलो, होता है 550 से लेकर 600 रुपये बोरा बिका फुटकर में 20 रुपये किलो प्याज एक बोरा जिसका बाजन 50 किलो, होता है 1300 से लेकर 1350 रुपये बोरा बिका फुटकर में 30 रुपये किलो बिकी मिर्ची 210 रुपये किलो बिकी फुटकर 60 रुपये किलो बिकी
उत्तर प्रदेश राज्य के बस्ती जिला के दुबौलिया बाजार से हमारे एक श्रोता अलोक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दुबौलिया बाजार में बिजली का ट्रांसफार्मर 5 दिन से ख़राब है जिस कारण से पुरे गाँव में बिजली नहीं है कई बार इस समस्या को लेकर लाइनमैन और बिजली विभाग को पत्र दिया गया है परन्तु उसके बाद भी कोई हल नहीं किया गया है। पुरे गाँव के लोग सड़कों पर आगये हैं ताकि ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द ठीक किया जाये
उत्तर प्रदेश राज्य के बस्ती जिला से हमारे एक श्रोता सचिन कुमार ने मोबाइल वाणी एक माध्यम से बताया कि मारोठिया बाबू गाँव के रस्ते में खरपतवार के बढ़ जाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है, कई बार सफाई कर्मचारी से इस समस्या के बारे में कहा गया है परन्तु ना तो उस पर दवा छिड़का गया और ना ही कोई ध्यान दिया गया
शहरी विकास की नीव मानी जाने वाली सड़क व नाला दोनों बदहाल हैं
अपने कार्य व्यवहार में बदलाव नहीं लाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है