धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को जेल,चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जा रही पैनी नजर चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोशल मिडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही थी कि एक्स प्लेटफार्म पर परफेक्ट मिशन चन्दौली द्वारा दिनांक 02.02.2024 को 08.20 PM पर ट्वीट किया गया था कि “नहीं थम रहा मनबढो द्वारा नफरत फैलाने का सिलसिला। बताया जा रहा है कि जनपद चंदौली के सकलडीहा थाना अंतर्गत बरठी गाँव का मनबढ़ फरहाद खान द्वारा सोशल साइट्स पर भगवान राम के प्रति गाली दी जा रही है।“ तथा उसके साथ चार स्क्रीनशाट संलग्न किया गया था, जो इंस्टाग्राम प्लेटफार्म का पोस्ट था। जिसपर इंस्टाग्राम आईडी mr_fharhad_khan99 द्वारा भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गयी थी। जिसकी जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कमेन्ट मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा किया गया है। उक्त पोस्ट के कारण धर्म विशेष के लोग आहत होने तथा आम जनमानस मे काफी क्षोभ व आक्रोश व्याप्त होने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक धर्म विशेष के आराध्य के विरुद्ध की गई टिप्पणी से साम्प्रदायिक तनाव पैदा होने की प्रबल संभावना के मद्देनजर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-24/2024 धारा 153ए/295ए/505 भादवि व 67 आई टी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को ग्राम बरठी से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
असलहे के बल पर लूटपाट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,नौगढ़ की पहाड़ियों में लोहे की पट्टी लगाकर वाहनों को पंचर कर लूटपाट करने वाले गैंग का शातिर लूटेरा गिरफ्तार थाना चकिया पुलिस को जिलेबिया मोड़ के पास से मिली सफलता,अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद पूर्व के घटनाक्रम दिनांक 13.07.2023 को रात्रि मे लगभग 09.00 बजे अपने साथी सुरेन्द्र कुमार मौर्या, सोनू मौर्या व संजय मौर्या निवासी पन्नूगंज सोनभद्र के साथ मिलकर दिलबगरा पहाड़ी नौगढ़ में सड़क पर मिट्टी के सहारे त्रिभुजाकार लोहे की नुकिली धारदार लोहे की पत्ती लगाकर एक स्कार्पियो वाहन को पंचर कर उसमें बैठे व्यक्तियो को लूटने के लिए रोका गया परन्तु वे लोग गाड़ी को तेजी से चलाकर भागने लगे जिस पर अभियुक्तगण द्वारा अपने तंमचे से जानलेवा हमला किया गया परन्तु वे लोग भाग गये। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस लगातार नौगढ़ की पहाड़ियों/ जंगलों में गस्त कर रही थी ।जिससे अभियुक्तगण डर के कारण पहाड़ियों में से छिप कर बैठ गए तथा नहीं निकल रहे थे । *पूर्व मे गिरफ्तारी/ कार्यवाही-* दिनांक 14.07.2023 को दोपहर में सिनोरवा पहाड़ी के पास बैठे लुटेरो को पुलिस ने घेर लिया, जिसमें इस गैंग के तीन अभियुक्त सुरेन्द्र मौर्या , सोनु व संजय मौर्या तमंचा कारतूस व मो0सा0 के साथ पकड़ लिये गये थे और एक अभियुक्त श्रवण बिन्द जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गया था और लगातार फरार चल रह था जिस पर चन्दौली पुलिस द्वारा पन्द्रह हजार रूपये (15000रु0) का पुरस्कार घोषित था। *आज की कार्यवाही* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चंदौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक सदर के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 04.02.2024 को जिलेबिया मोड़ के आगे पुलिया के पास थाना नौगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 93/2023 धारा 307/393 भादवि से सम्बन्धित वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी श्रवण बिन्द पुत्र स्व0 रमाशंकर बिन्द निवासी माथाचक थाना कुदरा जनपद भभुआ बिहार जो घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था जिस पर पन्द्रह हजार रूपये (15000रु0) का पुरस्कार घोषित था, जिसे आज दिनांक 04.02.2024 को समय 07.10 बजे थाना चकिया क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के आगे पुलिया के पास से चकिया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है अभि0 के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके परिपेक्ष में अभि0 श्रवण बिन्द उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अयोध्या/ ननसा बाजार जाम और अतिक्रमण एक दूसरे के हैं जानी दुश्मन, जिसके चलते आम जन मानस पीड़ित है। इसी कड़ी में बताते चले की ,,,,,,,,,, please click audio
चन्दौली पुलिस लगातार तोड़ रही है पशु तस्करों की कमर बरामद गोवंशों के साथ ही 01 पशु तस्कर गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आ0 व क्षेत्राधिकारी नौगढ के पर्यवेक्षण में जुर्म जरायम व वध हेतु गोवंशीय पशुओ की तस्करी की रोकथाम के क्रम में थानाप्रभारी सुधीर कुमार आर्य के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर सुखदेवपुर मोड़ के पास से जंगल के रास्ते पैदल वध हेतु बिहार ले जाये जा रहे 09 राशि गोवंशीय पशु जो क्रूरतापूर्वक एक दूसरे को बांधकर ले जा रहे अभियुक्त भोला यादव पुत्र लालमनि निवासी ग्रा0 हथिनी थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को गिरफ्तारकर गोवंशो को बरामद किया गया । मौके से साथ में रहा अन्य अभियुक्त मनोज यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात जंगल झाड़ियों व रात्रि का लाभ लेकर भाग गया बरामदगी /गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 07/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम बनाम भोला यादव आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया फरार अभियुक्त के विरूध्द अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पछुवां हवा की वेग से किसान चिंतित, घने कोहरे से मिली निजात , मौसम खुला सूर्य देव बिखेरे अपनी छटा।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय श्री विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0-40/2024 धारा-354/452/323 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त मंजय यादव पुत्र नंगे यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु बार-बार दबिश दिया जा रहा था । मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मंजय यादव पुत्र नंगे यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 04.02.2024 को समय करीब 09.30 बजे ग्राम कटेसर टेंट सिटी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के द्वारा खुद की नाबालिक पुत्री के साथ 02.02.2024 को नामजद अभियुक्त मंजय यादव पुत्र नंगे यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष के विरुद्ध धारा 354/452/323 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसके वांछित अभियुक्त मंजय यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से आज फिर बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर एक परिवार के बीच पुनः खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है । आज दिनांक 04/02/2024 को ऐसे ही 04 परिवार से पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।
नगर पंचायत मैलानी में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा सभासदों के विरुद्ध की गई एक पोस्ट पर गुस्सा आए सभासदों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया थाना अध्यक्ष मैलानी द्वारा दोनों पक्षों को बैठक सभासदों की गलतफहमी दूर कर मामला शांत कराया गया
सीजीएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा लोकसभा चुनाव के पूर्व का बजट बहुत प्रतिशत है क्योंकि जनमानस को 2024 के बेड से बहुत उम्मीद हैं इस बजट का मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और 2047 तक विकसित भारत के रूप में विश्व मानचित्र पर भारत को स्थापित करना बजट की जो मुख्य बातें हैं वह महत्वपूर्ण हैं
अपनी मांगों को लेकर प्रदेश मुख्यालय में प्रदर्शन करने गए शिक्षकों के बस में पथराव पथराव के दौरान कई शिक्षक हुए घायल अचानक हुए पथराव से बस में मची अफरा तफरी ऊंचाहार के सवैया तिराहे का मामला कौशांबी जिले के बताए जा रहे शिक्षक शिक्षकों ने की कोतवाली में शिकायत मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस उनमें से कुछ को पकड़ कर ले आई कोतवाली कोतवाली में कराया दोनों पक्षों का सुलह समझौता
