चन्दौली पुलिस लगातार तोड़ रही है पशु तस्करों की कमर बरामद गोवंशों के साथ ही 01 पशु तस्कर गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आ0 व क्षेत्राधिकारी नौगढ के पर्यवेक्षण में जुर्म जरायम व वध हेतु गोवंशीय पशुओ की तस्करी की रोकथाम के क्रम में थानाप्रभारी सुधीर कुमार आर्य के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर सुखदेवपुर मोड़ के पास से जंगल के रास्ते पैदल वध हेतु बिहार ले जाये जा रहे 09 राशि गोवंशीय पशु जो क्रूरतापूर्वक एक दूसरे को बांधकर ले जा रहे अभियुक्त भोला यादव पुत्र लालमनि निवासी ग्रा0 हथिनी थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को गिरफ्तारकर गोवंशो को बरामद किया गया । मौके से साथ में रहा अन्य अभियुक्त मनोज यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात जंगल झाड़ियों व रात्रि का लाभ लेकर भाग गया बरामदगी /गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 07/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम बनाम भोला यादव आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया फरार अभियुक्त के विरूध्द अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पछुवां हवा की वेग से किसान चिंतित, घने कोहरे से मिली निजात , मौसम खुला सूर्य देव बिखेरे अपनी छटा।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय श्री विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0-40/2024 धारा-354/452/323 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त मंजय यादव पुत्र नंगे यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु बार-बार दबिश दिया जा रहा था । मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मंजय यादव पुत्र नंगे यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 04.02.2024 को समय करीब 09.30 बजे ग्राम कटेसर टेंट सिटी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के द्वारा खुद की नाबालिक पुत्री के साथ 02.02.2024 को नामजद अभियुक्त मंजय यादव पुत्र नंगे यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष के विरुद्ध धारा 354/452/323 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसके वांछित अभियुक्त मंजय यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से आज फिर बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर एक परिवार के बीच पुनः खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है । आज दिनांक 04/02/2024 को ऐसे ही 04 परिवार से पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।
नगर पंचायत मैलानी में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा सभासदों के विरुद्ध की गई एक पोस्ट पर गुस्सा आए सभासदों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया थाना अध्यक्ष मैलानी द्वारा दोनों पक्षों को बैठक सभासदों की गलतफहमी दूर कर मामला शांत कराया गया
सीजीएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा लोकसभा चुनाव के पूर्व का बजट बहुत प्रतिशत है क्योंकि जनमानस को 2024 के बेड से बहुत उम्मीद हैं इस बजट का मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और 2047 तक विकसित भारत के रूप में विश्व मानचित्र पर भारत को स्थापित करना बजट की जो मुख्य बातें हैं वह महत्वपूर्ण हैं
अपनी मांगों को लेकर प्रदेश मुख्यालय में प्रदर्शन करने गए शिक्षकों के बस में पथराव पथराव के दौरान कई शिक्षक हुए घायल अचानक हुए पथराव से बस में मची अफरा तफरी ऊंचाहार के सवैया तिराहे का मामला कौशांबी जिले के बताए जा रहे शिक्षक शिक्षकों ने की कोतवाली में शिकायत मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस उनमें से कुछ को पकड़ कर ले आई कोतवाली कोतवाली में कराया दोनों पक्षों का सुलह समझौता
चकिया।पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने मा0 न्यायालय से निर्गत एन.बी.डब्लू. मु0नं0 827/95 धारा 147/323/504/506/336/427 भादवि थाना चकिया चन्दौली से संबंधित वारंटी अभि0 श्याम नारायण पुत्र रामजी निवासी उचेहरा थाना चकिया जनपद चन्दौली को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से द्वितीय इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट एवं प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जेपी होटल एंड कन्वेशन सेंटर आगरा में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 40 से अधिक स्टॉल का निरीक्षण कर उत्पादकों से जानकारी प्राप्त की।
चन्दौली जनपद के धानापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सर्विलान्स टीम की मदद से धानापुर थाना पुलिस ने की कारवाई 118100/-रुपये के नकली नोटों के साथ दो अभियुक्त दबोचे,लंबे समय से दोनों शातिर कर रहे थे नकली नोटों का धंधा 20 हजार रुपये में खरीदते थे एक लाख रुपये के नकली नोट,एक लाख के नकली नोट बाजार में खपाने पर मिलते थे 25 हजार चन्दौली। नकली नोटों से देश की अर्थव्यवस्था को चपत लगा रहे शातिरों के नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ा हमला किया है। चन्दौली जनपद के धानापुर पुलिस ने सर्विलान्स टीम की मदद से दो शातिर अभियुक्तों को 118100/- रूपये के जाली करेंसी नोट के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों शातिर लंबे समय से नकली नोटों को बाजारों में खपाने का काम कर रहे थे। पुलिस अब उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है। प्रदेश सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर चलते हुए जनपद चंदौली पुलिस ने नकली करेंसी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आवाजापुर नहर पुलिया के पास मोटरसाईकिल के साथ खड़े दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया। 118100/-रुपये के नकली नोट बरामद पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम पता 1.अमरेश पाठक पुत्र शिवमूरत पाठक निवासी ग्राम बथावर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम पता 2.अरविन्द यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम कैलावर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो अमरेश पाठक उपरोक्त के पास से कुल 98900 रूपये (जाली) नोट व दो अदद मोबाईल व एक वाईफाई राऊटर बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति अरविन्द यादव के पास से कुल 19200 रूपये जाली नोट तथा एक अदद मोबाईल बरामद हुआ। किसी भी नोट पर RBI लिखी तार मौजूद नहीं बरामद नकली नोटों को देखा गया तो किसी भी नोट पर RBI लिखी तार मौजूद नही है। इस प्रकार दोनों व्यक्तियों से मौके पर कुल 118100/- रूपये जाली नोट बरामद हुआ। पूछताछ में बाताया कि कुछ स्थानीय परिचित दोस्त इस धन्धे में संलिप्त हैं जिनसे हम लोग बीस हजार असली रूपये से एक लाख जाली रूपये मंगाता हूं और पच्चीस हजार रूपये में एक लाख रूपये का जाली नोट बाजार में ग्राहक के माध्यम से खपाता हूं। और जो भी लाभ होता है हम लोग उसे एक निश्चित अनुपात में बांट लेते हैं। ताकि न पकड़ सके कोई नेटवर्क शातिरों ने बताया कि हमें कोई पकड़ न ले इसलिये वाईफाई राऊटर साथ में लिये रहते हैं जिसके कारण सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से आपस में व्हाट्सअप काल पर बात करते हैं। आज भी एक ग्राहक हम लोगों से यहां जाली करेंसी नोट खरीदने के लिये आने वाला था कि उससे पहले पकड़ लियें गये। अपने पास पांच सौ रूपये , दो सौ रूपये और सौ रूपये के जाली करेंसी नोट रखता हूं जिसे नमूना के तौर पर पहले ग्राहक को दिखाता हूं और ग्राहक जो पसन्द करता है उस जाली नोट की करेंसी अपने दोस्तों के माध्यम से लाकर चन्दौली जिले में बेचता हूं। कभी कभी हम इस नोट को बाजार में किसी भी छोटे व नासमझ दुकानदार को एक दो नोट देकर सामान खरीद लिया करते हैं जिसे कोई गौर नही करता हैं और हमारा काम चल जाता है।