जंगली हाथियों के झुंड ने रौंद डालीं फसल

तिवारी रेजिडेंस बहेरवा में वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य प्रकाश पांडेय के द्वारा सेवा निवृत्ति फौजी प्रधान एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन प्रांशु सिंह और खुर्रूमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के दौरान ऊंचाहार एवं रोहनिया के प्रधान उपस्थित रहे इस अवसर पर भाजपा नेता ने अपने कर कमलों से अंग वस्त्र पेन और डायरी देकर सम्मानित किया भाजपा नेता ने पहले सेवानिवृत्ति फौजियों को माल्यार्पण कर सम्मान किया तदोपरांत पत्रकार एवं प्रधानों का सम्मान किया भाजपा नेता सत्य प्रकाश पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि आपके बीच का रहने वाला हूं और आपके सुख-दुख को समझने वाला हूं आपका अपना भाई बंधु हूं आप हमारे साथ में चले हम आपके हर मौके पर खड़ा मिलूंगा आयातित प्रत्याशियों से दूर रहें जो चुनाव में दिखाई देते हैं और चुनाव के बाद ओझल हो जाते हैं ।

नौगढ़। मैजिक अनियंत्रित होकर पेड़ में मारा टक्कर दो घायल सोमवार को बसौली मोड़ के समीप नौगढ़ निवासी कैलाश पुत्र स्व मेवालाल (50) अपनी पुत्री रिंकी (15) के साथ अपने घर से मझगांवा अपनी दुकान पर जा रहे थे कि बसौली मोड़ के समीप सीट बेल्ट लगाने में मैजिक अनियंत्रित होकर पेड़ में रोड़ के किनारे टकरा गया जिसकी वजह से दोनों को काफी चोट आ गई राह गिरों ने इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 की सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर प्राथमिक उपचार करके जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिए।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम द्वारा मा0 न्यायालय से निर्गत मु0नं0 917/93 धारा 26 वन अधि0 थाना नौगढ़ चन्दौली से संबंधित वारंटी 1. नन्दू पुत्र स्व0 गुरूसरन निवासी ग्राम मुड़हुआ दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 09.15 बजे तथा वारण्टी 2. रामचयन उर्फ रामचन्दर पुत्र स्व0 झामा निवासी ग्राम मुड़हुआ दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 09.25 बजे तथा एनबीडब्लू मु0नं0 242/2003 धारा 379/411 भादवि व 26/41/42/52 वन सं0 अधि0 थाना बबुरी जिला चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी अब्दुल रशीद पुत्र करीम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 10.20 बजे तथा वारण्टी अलीहसन पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 10.30 बजे उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ज्ञात हो कि एनटीपीसी प्रबंधन से ठेकेदारो ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद करने तथा धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने ठेकेदारों की अधिकांश मांगों को पूरा कर दिया है, वही ठेकेदारो ने धरना प्रदर्शन को अस्थगित कर दिया है , अपनी अन्य मांगों को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन को विचार करने के लिए कहा है ।

गणतंत्र दिवस पर तिरंगा के रंग में रामलाल केसरिया सफेद और हरे कलर के माला पहन कर दिए दर्शन।

बलुआ। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्रीमान विनय कुमार सिंह तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज के निर्देशानुसार अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

चकिया। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , मादक पदार्थो की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टी ने दुबेपुर गेट के पास से अभियुक्तगण 1 सागर सिंह पुत्र प्यारेलाल चौहान नि0 ग्राम हरदी सहजनी थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर उम्र 24 वर्ष 2. जयप्रकाश चौहान पुत्र कैलाश चौहान नि0 ग्राम हरदी सहजनी थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष को 04 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 15/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अयोध्या/भदार खुर्द मार्ग की लंबाई 8 Km , निर्माण कार्य माह/वर्ष , जून/ 2021 60%कार्य पूर्ण, 40% पर कार्य जारी पूर्ण कार्य पर डामर की अल्प उपयोगिता के चलते गिट्टियां का उखड़ना जारी। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या

सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2024 धारा 147,148,323,504,506,427,308,307 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1.सुमित कुमार पुत्र उदल राम 2.रामअवतार राम पुत्र स्व0 पोल्हावन 3.अवनीश उर्फ करिया पुत्र रामअवध निवासीगण ग्राम डेढगांवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को नौरंगाबाद तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।