चकिया।पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने मा0 न्यायालय से निर्गत एन.बी.डब्लू. मु0नं0 827/95 धारा 147/323/504/506/336/427 भादवि थाना चकिया चन्दौली से संबंधित वारंटी अभि0 श्याम नारायण पुत्र रामजी निवासी उचेहरा थाना चकिया जनपद चन्दौली को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से द्वितीय इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट एवं प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जेपी होटल एंड कन्वेशन सेंटर आगरा में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 40 से अधिक स्टॉल का निरीक्षण कर उत्पादकों से जानकारी प्राप्त की।

चन्दौली जनपद के धानापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सर्विलान्स टीम की मदद से धानापुर थाना पुलिस ने की कारवाई 118100/-रुपये के नकली नोटों के साथ दो अभियुक्त दबोचे,लंबे समय से दोनों शातिर कर रहे थे नकली नोटों का धंधा 20 हजार रुपये में खरीदते थे एक लाख रुपये के नकली नोट,एक लाख के नकली नोट बाजार में खपाने पर मिलते थे 25 हजार चन्दौली। नकली नोटों से देश की अर्थव्यवस्था को चपत लगा रहे शातिरों के नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ा हमला किया है। चन्दौली जनपद के धानापुर पुलिस ने सर्विलान्स टीम की मदद से दो शातिर अभियुक्तों को 118100/- रूपये के जाली करेंसी नोट के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों शातिर लंबे समय से नकली नोटों को बाजारों में खपाने का काम कर रहे थे। पुलिस अब उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है। प्रदेश सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर चलते हुए जनपद चंदौली पुलिस ने नकली करेंसी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आवाजापुर नहर पुलिया के पास मोटरसाईकिल के साथ खड़े दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया। 118100/-रुपये के नकली नोट बरामद पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम पता 1.अमरेश पाठक पुत्र शिवमूरत पाठक निवासी ग्राम बथावर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम पता 2.अरविन्द यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम कैलावर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो अमरेश पाठक उपरोक्त के पास से कुल 98900 रूपये (जाली) नोट व दो अदद मोबाईल व एक वाईफाई राऊटर बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति अरविन्द यादव के पास से कुल 19200 रूपये जाली नोट तथा एक अदद मोबाईल बरामद हुआ। किसी भी नोट पर RBI लिखी तार मौजूद नहीं बरामद नकली नोटों को देखा गया तो किसी भी नोट पर RBI लिखी तार मौजूद नही है। इस प्रकार दोनों व्यक्तियों से मौके पर कुल 118100/- रूपये जाली नोट बरामद हुआ। पूछताछ में बाताया कि कुछ स्थानीय परिचित दोस्त इस धन्धे में संलिप्त हैं जिनसे हम लोग बीस हजार असली रूपये से एक लाख जाली रूपये मंगाता हूं और पच्चीस हजार रूपये में एक लाख रूपये का जाली नोट बाजार में ग्राहक के माध्यम से खपाता हूं। और जो भी लाभ होता है हम लोग उसे एक निश्चित अनुपात में बांट लेते हैं। ताकि न पकड़ सके कोई नेटवर्क शातिरों ने बताया कि हमें कोई पकड़ न ले इसलिये वाईफाई राऊटर साथ में लिये रहते हैं जिसके कारण सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से आपस में व्हाट्सअप काल पर बात करते हैं। आज भी एक ग्राहक हम लोगों से यहां जाली करेंसी नोट खरीदने के लिये आने वाला था कि उससे पहले पकड़ लियें गये। अपने पास पांच सौ रूपये , दो सौ रूपये और सौ रूपये के जाली करेंसी नोट रखता हूं जिसे नमूना के तौर पर पहले ग्राहक को दिखाता हूं और ग्राहक जो पसन्द करता है उस जाली नोट की करेंसी अपने दोस्तों के माध्यम से लाकर चन्दौली जिले में बेचता हूं। कभी कभी हम इस नोट को बाजार में किसी भी छोटे व नासमझ दुकानदार को एक दो नोट देकर सामान खरीद लिया करते हैं जिसे कोई गौर नही करता हैं और हमारा काम चल जाता है।

शहाबगंज।स्थानीय क्षेत्र के सेमरा गांव में शाहबजान अंसारी के आवास पर शनिवार को सामाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव महमूद आलम का जोन प्रभारी रामसहारे के नेतृत्व में समारोह पूर्वक स्वागत का आयोजन किया गया। स्थानीय क्षेत्र के नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने कार्यकर्ताओं तथा मंडल के पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। इस दौरान असद अंसारी,गुलाब मौर्य, सहजाद अंसारी,हकीम अंसारी, जिगरे आलाम असरगर अली, वशीर शाह, आशुतोष, शर्मा, विष्णु शर्मा जवाहर लाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

गुरुकुल अखंड भारत संस्था द्वारा नीलकंठ मैदान तीरथ शिव मंदिर छोटी काशी गोला में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमन गिरी विधायक विशिष्ट अतीत विजय शुक्ला रिंकू नगर पालिका अध्यक्ष संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने दीपोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया

गुरुवार को डीएम महेन्द्र सिंह तंवर व एसपी सत्यजीत गुप्ता द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह की उपस्थिति में कबीर चौरा मगहर के प्रांगण में आयोजित हो रहे मगहर महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दृष्टिगत संयुक्त रुप से हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने निरीक्षण के दौरान मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में डयूटी पर लगाये गये विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। एसपी द्वारा बताया गया कि आसामजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के रोकथाम हेतु महोत्सव में वर्दी एवं सादे वस्त्रों में पर्याप्त पुलिसबल की ड्यूटी लगायी गयी है । इस दौरान सभी प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Transcript Unavailable.

गाजीपुर।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मंगलवार को आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में आयोजित किया गया। शादी समारोह का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरवस्ती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सामूहिक विवाह योजना में जनपद के समस्त विकास खण्डो, नगर पालिका/नगर पंचायत के कुल 236 जोड़ो का सामूहिक विवाह पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमे 04 मुस्लिम जोड़ो का भी निकाह तथा 232 हिन्दू जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने नव विवाहित जोडो के खाते में ऑनलाईन माध्यम से बटन दबाकर 35-35 हजार रूपये की धनराशि वधुवो के खाते में हस्तात्रित किए

नौगढ़ अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर सवार दर्जनों से अधिक बैठे हुए लोग हुए घायल आपको बताते चले की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई तथा 10 लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। आपको बता दे की इस दुखद घटना की जानकारी होते ही चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में विधायक कैलाश आचार्य चकिया एसडीएम चकिया एसडीएम नौगढ़ सीईओ सेम टी कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए वहीं घायलों का सकुशल देखरेख में इलाज करवाया जा रहा है। इस घटना में संबंधित लोगों का विवरण निम्न है- दो मृतक का नाम- बसंत पुत्र, भोला निवासी जमसोती 50 वर्ष अजय कुमार पुत्र शिवा जी हिनौत घाट 26 घायल के नमिस प्रकार हैं- रामदेव पुत्र राम जी जमसोती 30 वर्ष। छब्बी पुत्र पासे जमसोती 40 वर्ष। छोटू पुत्र प्यारे गौंड जमसोती 16 वर्ष। शिव प्रसाद पुत्र बेचन कोल जमसोती 30 वर्ष। राम प्रकाश पुत्र महंगू कोल जमसोती 55 वर्ष। श्याम पुत्र महंगू जमसोती 46 वर्ष। धर्मेन्द्र पुत्र रामप्यारे कोल जमसोती 20वर्ष। प्यारे पुत्र घाघर कोल जमसोती 66 वर्ष। गोविन्द कोल पुत्र सिताई जमसोती 27 वर्ष। अतीश कोल पुत्र बबुन्द्र हिनौत घाट 20 वर्ष है।

ICC Awards : कोहली का वनडे में दबदबा....... चौथी बार जीत आईसीसी का ये अवार्ड।