Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
32 दिनों तक लगने वाली सोनपुर मेले के सरकारी विधिवत समापन 14 दिसंबर 24 के होने के बाद भी यहां के सरकारी भूमि पर दुकान लगाए दुकानदारों और फेरी वालों से जबरन रुपए वसूली हो रही है. इस खबर को शनिवार को मोबाईल वाणी पर खबर प्रसारित किया गया था. इसकी जनकारी स्थानीय प्रशासन को मिलते ही वसूलने करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की . उक्त बातें सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार ने मेले के दुकानदारों से अपील किया कि यदि उनसे भूमि किराया के नाम पर जबरन रुपये वसूलने आता है तो वह कतई नहीं दें और इसकी तत्काल लिखित या मौखिक सूचना प्रशासन को दें। एसडीओ ने बताया कि सरकारी स्तर पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का समापन 14 दिसंबर को ही किया जा चुका है। इसके बावजूद मेले के दुकानदारों से जबरन रुपये की वसूली की जा रही है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि मेला समापन के 15 दिनों बाद भी मेले में बड़ी संख्या में दुकानें सजी है, जहां खरीदारों के अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है। यह भीड़ मेला दर्शको की नहीं, बल्कि केवल खरीदारों की है। अभी मेले में आवश्यकता की वस्तुओं की बड़ी संख्या में दुकानें सजी हुई हैं। लोग अपने समर्थ और जरूरत के सामान् खरीदारी कर रहे हैं. अभी भी मेले में ऊनि कपड़े, घरेलू समानों, श्रृंगार के सामान, फर्नीचर के दुकान सहित सैकड़ो दुकान खुली हुई है. जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे है।
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सरकारी स्तर पर 14 दिसंबर के समापन होने के बावजूद मेले में खरीदारों की भीड़ नियतर जारी रही है. इस भीड़ के फायदा उठाते हुए पाकिटमारो, चोरो ने मेलार्थियों को कभी मोबाइल तो कभी पैसे कभी जेवरत की चोरी कर रहे है
Transcript Unavailable.
सोनपुर मेला के समापन के 10 दिन बीत जाने के बाद भी मेंले मे मेलार्थियों की भीड़ मे कोई कमी नहीं आयी है। ऊनी कपड़े के बाजार हो या मीना, बम्बे बज़ार हो या लोहे से बनी वस्तुओं या घरेलू समान की खरीददारी के लिए ग्रामीण लोगो की काफी भीड़ जुट रही है। घरेलू समान व लोहो के बने समाग्री के दुकानों पर तमाम तरह की लोहे से बनी घरेलू उपयोग की वस्तुएं - विकने के लिए आयी हुई हैं। मेले में लोहे से बनी वस्तुओं की डेढ़ दर्जन दुकानें मेला मे लगी हुई हैं जिनमें लकड़ी बाजार रोड में एक दर्जन से - अधिक दुकानें हैं।
आधुनिकता के इस दौर में भी समुद्र तटों पर पाए जाने वाले सीप और शंख निर्मित वस्तुओं का क्रेज कम नहीं हुआ है। यह देखना हो तो विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले मे लगी हस्त शिल्प दुकानों में आईये। इन दुकान पर सीप और शंख से बने अनेक ऐसी आधुनिक वस्तुएं हैं जो मेलार्थियों को आकर्षित कर रही है. सीप व शंख से बने समाग्री खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में चोर, उछक्को,पाकेटमारो, छीनतई का मामला आए दिन कहीं ना कहीं पर अपराधी प्रवृत्ति के लोग इस तरह के घटना का अंजाम दे रहा है. सोनपुर मेला में भी भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए पॉकेटमार किसी का मोबाइल तो किसी के पैकेट मार ले रहा है तो किसी का जेवरात झपटा मार कर या पर्स से समान निकालकर अपना हाथ साफ कर रहा है.
