बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता साक्षी कुमारी ने अंश प्रताप कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण बहुत ही घातक बीमारी है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो हमें उनके साथ बहुत ही अपनेपन और हिम्मत के साथ सभी सावधानियों का ख्याल रखते हुए उनके साथ व्यवहार करना चाहिए। जिससे उनका मनोबल ना टूटें और जल्दी ठीक हो सकें। उनके खान-पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए
बिहार राज्य के सारण जिला के गरखा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता मनीष कुमार ने से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की सरकार द्वारा जागरूकता कम कर दी गई है। इसलिए अपना ख्याल खुद ही रखना पड़ेगा। गर्भवती महिला का नियमित जांच स्वास्थ्य केंद्र में करानी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय कुमार ने श्रोता कन्हाई से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीका की दोनों खुराक ले ली है। अभी तीसरा टीका नहीं लिया है। लोगों को भी यह संदेश दे रहे हैं की कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवायें।इसके साथ ही जानकारी दी की अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसे अस्पताल ले जाना चाहिए। अगर टेस्ट पॉजिटिव आये तो, उस व्यक्ति को आइसोलेट कर दवा और खान-पान का ख्याल रखना चाहिए
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सुधीर पांडेय ने बताया की कोरोना वायरसमहामारी पर सरकार ने बहुत हद तक लोगो को टीकाकरण कर काबू पा लिया है। अगर घर के किसी सदस्य को कोरोना होता है तो उसका देखरेख कर उसका बचाव करे। उससे ज्यादा संपर्क में न आएं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय कुमार ने अर्थ राज से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वो कोरोना टीका का दोनों डोज ले चुके हैं। टीकाकरण के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।उन्होंने बताया की अगर किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो जाता है तो, उस व्यक्ति के साथ उचित दूरी बना कर उसका ख्याल रखेंगे।उस व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार रखेंगे। जिससे संक्रमित व्यक्ति का मनोबल सही रहे।
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सुधीर पांडेय ने बताया की प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के संबंधित जानकारी प्राप्त करने को लेकर प्रखंड के विद्यालय के बच्चों से इस संबंध में पूछताछ की गई कि उन्हें कोरोना के संबंध में कितनी जानकारी है कोरोना वायरस क्या है तथा हमें समय-समय पर इस को लेकर टीका लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए इस संबंध में बातचीत की गई।
दोस्तों, कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार का होना आम लक्षण हैं, इसलिए डॉक्टर एहतियात के तौर पर उन्हें ठंडी चीजों से दूर रहने की सलाह देते हैं. जैसे बर्फ, ठंडा पानी, शरबत आदि. लेकिन फलों का जूस तो उनकी तबियत में सुधार लाने के लिए बहुत जरूरी है, अगर जूस में बर्फ ना डालें तो! साथ ही इसके अलावा और क्या क्या ध्यान रखना चाहिए , जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने मोहम्मद मुर्तजा से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की अगर कोई संक्रमित व्यक्ति आस-पास होगा तो सावधानी के साथ उनके साथ संपर्क करेंगे। संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग लगातार करते रहना चाहिए।उनका ईलाज डॉक्टर के मार्गदर्शन में करेंगे। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति से अच्छे से बर्ताव कर उनके मन से हर तरह के भय को खत्म करना होगा। ताकि उनका मन शांत रहे और वो संक्रमण से जल्दी ठीक हो सके। इसके साथ ही उन्हें अच्छा और साफ पौष्टिक आहार लेना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी और समझदारी जरुरी है। कोरोना झाड़-फूँक से नहीं बल्कि सावधानी और दवा से ठीक होगा
दोस्तों, संयुक्त राष्ट्र, हमारी सरकार और कई स्वयंसेवी संगठन इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड बचाव टीके की दोनों खुराकें ले लें! ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकते. लेकिन टीका लेने के बाद लोग कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और फिर होते हैं कोरोना का शिकार! पर अगर ठीक से देखभाल की जाए तो संक्रमित व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है... कैसे? आइए जानते हैं कार्यक्रम वेरीफाइड की इस कड़ी में...
बिहार राज्य के सरन जिला से घनश्याम भगत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अमित कुमार से बातचीत किया। अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने कोविड का तीनो टीका ले लिया है। टीका लेने से वे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। उनके परिवार में सभी लोगों ने कोविड का टीका लगवा लिया है।