सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के मड़कन छपिया, छाता, सिधवल समेत सभी शिव मंदिरों में सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर लोगों की जलाभिषेक करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी आपको बता दें कि सावन की सोमवारी का विशेष महत्व है और उस दिन पूजा-अर्चना करने के लिए काफी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचे।
कोचिंग के लिए सीवान गया छात्र तीन दिनों से लापता हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के बघौनी पंचायत के बड़की बघौनी गांव का ग्यारहवीं का एक छात्र शुक्रवार को सीवान कोचिंग के लिए गया किन्तु अब तक वापस नहीं लौटा। इस संबंध में छात्र के पिता ने हुसैनगंज थाने में आवेदन दिया है। बड़की बघौनी निवासी असलम अंसारी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र कैफ अंसारी सीवान रामराज्य मोड़ के समीप ग्यारवीं की कोचिंग करता था। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को सुबह सात बजे कोचिंग के लिए घर से सीवान के लिए गया। परन्तु फिर वापस नहीं लौटा। सभी दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां पूछताछ व छानबीन करने के बाद भी उक्त युवक का कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पुलिस छात्र के संबंध में पता लगा रही है।
बिहार राज्य के सारण जिला के छपरा से घनश्याम भगत मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि छपरा जंक्शन में कोविड-19 की जाँच नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जिन्होंने कोविड-19 का जाँच नहीं करवाया है तो वह गेट संख्या- 01 पर जाकर अवश्य करवा लें