पहलेजाघाट थाना के नए भवन के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने नारियल फोड़कर किया नए भवन के निर्माण का शुभारंभ सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पहलेजाघाट थाना जो पुराने भवन में चल रहा था। नये थाना भवन के निर्माण के लेकर पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ समाजसेवी अरविंद कुमार ने भूमि पूजन किया । इस भूमि पूजन में पहलेजाघाट थानाध्यक्ष ने नारियल फोड़ कर नये भवन के निर्माण के लिए गुरुवार को शुभारंभ की ।थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताई की नए थाना भवन के निर्माण हो जाने से इस थाने में कार्यरत पदाधिकारियो ,कर्मियों के साथ हो रही अनेक समस्याओं से निजात मिलेगी साथ ही विभिन्न कांड में जप्त किये गए सामग्री को रखने में सुविधा मिलेगी । सरकार ने पहलेजाघाट ओपी को थाना के दर्जा दिया । अब नए भवन का निर्माण होगा । पहलेजाघाट थाना परिसर पूरे 14 कट्ठा के करीब में भूमि है ।जी प्लस 3 से थाना का निर्माण होने जा रहा है ।नये थाना बनेगे जिसमे सभी सुख सुविधाओं से सुशोजित होगा। राजद नेता रमेश राय ने बताया कि नया थाना बन जाने से थाने में कार्यरत पदाधिकारी, कर्मियों के अलावा हर तरह के सुविधा उपलब्ध होगा । पुराना भवन में चल रहे थाना से काफी समस्याएं कर्मियों को हो रही थी उससे निजात मिल सकता है । यह थाना चार मंजिला निर्माण होगा। जिसमे 201 फीट लंबा और 52 फीट चौड़ा करीब 14 कट्ठा के करीब भूमि पर चार मंजिला मकान निर्माण किये जाएंगे ।जिसमें थाने के अंदर थानाध्यक्ष ,अपर थानाध्यक्ष ,पुलिस पदाधिकारियों ,कर्मियों का कमरा ,वायरस रूम ,मलखाना ,पार्किंग ,हजरत, वैराग सहित अन्य सुख सुविधाओं से सुशोजित होगा । नये थाना का निर्माण पूर्ण रूप से 14 माह के अंदर कर लिया जाएगा। जिसमें करीब 3:45 करोड रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण होगा। भूमि पूजन के दौरान मौजूद रहे । अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ,एसआई पूर्णिमा कुमारी, अजीत कुमार सिंह,बिखम राय,प्रियंका कुमारी,मधु कुमारी,चौकीदार पृथ्वी पासवानसहित अन्य पुलिस कर्मी व जितेंद्र पसवान,मुकेश कुमार , समाजसेवी हरेंद्र कुमार,अरविंद कुमार ,राजकिशोर महतो. संजय कुमार ,चुन्नू जी सहित दर्जनों क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
सारण जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट।।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान- जीएनएम स्कूल के सभागार में सिविल सर्जन की अध्यक्षता प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन: अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी ऐप डाउनलोड करें कर इसे पढ़ भी सकते हैं यार टोल फ्री नंबर पर सुन भी सकते हैं छपरा, 06 मार्च। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने पीएमएसएमए कार्यक्रम से संबंधित सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के संजय कुमार और सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित जिले के सभी एमओआईसी, एचएम और बीएचएम के अलावा कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। जटिलताओं की रोकथाम, उसका शीघ्र और प्रभावी उपचार मातृ देखभाल के लिए अतिआवश्यक: डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व गर्भधारण से पहले ही उचित पोषण और स्वस्थ जीवनशैली के साथ शुरू हो जाता है। जिस कारण गर्भावस्था, उचित प्रसव पूर्व देखभाल, जब भी संभव हो जटिलताओं की रोकथाम और जटिलताओं का शीघ्र और प्रभावी उपचार मातृ देखभाल के लिए आवश्यक हैं। हालांकि सुरक्षित मातृत्व के छह स्तंभों में मुख्य रूप से परिवार नियोजन, प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसूति देखभाल, प्रसवोत्तर देखभाल और एसटीआई/एचआईवी/एड्स का नियंत्रण शामिल हैं। गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं देने के उद्देश्य से एमओआईसी, एचएम और बीएचएम को किया गया प्रशिक्षित: डीपीसी जिला योजना समन्वयक रमेश चंद्र कुमार ने जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय और रेफरल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। क्योंकि स्वास्थ्य संस्थानों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि गर्भवती महिलाओं को उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं आने वाले बच्चे के लिए अच्छे स्वस्थ्य भविष्य की परिकल्पना को साकार किया जा सके। क्योंकि जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की शत प्रतिशत जांच सुनिश्चित किया जाता है।
बिहार में कैंप लगाकर होगा जमाबंदी और बांसवाली
हरिहरात्मक महायज्ञ में संत सम्मेलन का हुआ आयोजन वेद भगवान का पिता है,कभी विनाश नहीं हो सकता वही सनातन है--आचार्य रमाशंकर शास्त्री सोनपुर । जो निरंतर है और जिसका कभी विनाश नहीं हो सकता वही सनातन है वेद भी सनातन है वेद भगवान का पिता है । यह बातें सोमवार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर में चल रहे नौ दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ स्थल पर आठवें दिन आयोजित संत सम्मेलन के दौरान धर्माचार्य ने कही।इसी क्रम में वेदांती आचार्य रमाशंकर शास्त्री के मंच पर पहुंचते हैं जगत गुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज ने उनसे प्रश्न किया की सनातन क्या है और सनातन की रक्षा से राष्ट्र की रक्षा कैसे होगी । श्री शास्त्री इन्हीं प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे उन्होंने कहा यज्ञ मंत्र होते रहे तो भगवान का स्वास भी चलते रहता है श्री शास्त्री ने कहा की वेदांत नहीं तो सनातन भी नहीं। सनातन को छोड़कर दूसरा कोई धर्म नहीं जो पुनर्जन्म को मानता हो ।यज्ञ की परंपरा ही सनातन है जन्म वही जन्म है जो दोबारा नहीं हो इसी क्रम में इस सम्मेलन में जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीपति यति पीठाधीश्वर राज गोपालाचार्य जी महाराज लक्ष्मी नारायण मंदिर बक्सर जगत गुरु रामानुजाचार्य स्वामीनारायण आचार्य मुमुक्षी जी महाराज, काशी पीठाधीश्वर प्रहलाद घाट वाराणसी जगतगुरु रामानुजाचार्य वेंकटेश प्रापणन्नाचार्य जी महाराज गया, स्वामी चिदात्मानन महाराज राजकोट गुजरात स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, बसाओ पीठाधीश्वर स्वामी वैकुंठाचार्य जी महाराज आचार्य घोसीला जी महाराज, एवं लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा, आदि संतो ने सत्य क्या है धर्म क्या है, अखिल विश्व के कल्याण के लिए यज्ञ क्यों आवश्यक है तथा धर्म कैसे व्यक्ति की रक्षा करता है. इस पर विस्तार से प्रकाश डाला इस बीच कई संतों ने भगवान शिव ,श्री राम तथा कृष्णा के आदर्शों को भी उजागर किया । इस संत सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मण आचार्य जी महाराज ने कहा की धर्म से ही हमारी रक्षा होगी। यदि धर्म का हरण करेंगे तो धर्म ही हमारे विनाश का कारण होगा ।उन्होंने कहा की यज्ञ सनातन संस्कृति की एक महत्वपूर्ण परंपरा है। इसके पहले सारण सांसद राजीव प्रताप रुढी यज्ञ स्थल पर पहुंचे उन्होंने यहां चल रहे श्री राम कथा के मंच पर हो रहे आरती में भाग लिया । इस संत सम्मेलन में पंडित रामाशंकर शास्त्री, धर्म संघ, लालगंज, वैशाली। आचार्य पंडित चंद्रप्रकाश त्रिपाठी,मुख्य अर्चक बाबा हरिहरनाथ मंदिर सुशील चंद्र शास्त्री ,पवन शास्त्री ,ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन,अनिल सिंह ,मितलेश सिन्हा , विजय कुमार सिंह निर्भय कुमार सिंह राजेश कुमार अखिलेश सिंह,अजय सिंह, रघुनाथ सिंह, मिथिलेश सिंह, अमरनाथ तिवारी राजकिशोर सिंह, नारायण सिंह,नरेशु सिंह, मानवेंद्र सिंह पत्रकार विश्वनाथ सिंह पत्रकार संजीत कुमार ,अरविंद सिंह,कृष्णा,अमीत सिंह,लालबाबू पटेल,राजेश शाहिद हजारों श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचकर भजन कीर्तन सुन रहे थे।
पीएम सूर्यघर योजना के निबंधन व प्रचार प्रसार को लेकर लगायी गयी शिविर
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
वृद्ध विधवा और विकलांग के लिए राशि बढ़नी चाहिए 400 से
महंगाई के वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत है
बिहार राज्य के सारण जिले की जानकी देवी ने बताया की वो समूह से जुडी हुई है। उनके पास किसी भी तरह की सरकारी सुविधा नहीं है।