सोनपुर । भारत को प्रथम राष्ट्रपति देने वाला सारण जिला का नाम विश्व के राजनीतिक मानचित्र पर सर्वदा सोने की तरह चमकता रहा है। देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्म सारण जिला के ही जीरादेई नामक स्थान पर हुआ था । इसी मिट्टी पर छपरा जिले के अमनौर गाँव के जन्मे राजीव प्रताप रूढ़ी जो पाँचवी बार सांसद बनी। आजादी के बाद वर्ष 1952 से लेकर 20024 तक कुल 18 बार लोकसभा का चुनाव हुआ । सारण संसदीय क्षेत्र से कुल पाँच बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट से श्री रूढ़ि विजय श्री प्राप्त कर चुके हैं। यहां से अब तक इतनी बार किसी ने सांसद नहीं चुने गए । वर्ष 2019 की चुनाव परिणाम आया था तो वह लालू प्रसाद की बराबरी में आ गए थे। क्योंकि लालू प्रसाद भी सारण संसदीय क्षेत्र से चार बार सांसद रह चुके हैं। सारण लोकसभा सीट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रिकॉर्ड को तोड़कर भाजपा के राजीव प्रताप रूढ़ी इस वर्ष पांचवीं बार सांसद बने हैं। लोकसभा में अपनी काबिलियत के कारण देश में चर्चा में रहे रूढ़ि इस वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य को हराने में सफल रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जिला सारण से अजय कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि ईद उल कुर्बानी त्यौहार 18 जून को मनाया जायेगा
सोनपुर । जेठ कृष्ण पक्ष आमावसया को वट सावित्री पूजा करने की परंपरा सदियो से चली आ रही है। वट वृक्ष की सनातन धर्म में काफी मान्यता है। वट वृक्ष धरती पर जीवन का प्रतीक हैं। इस ब्रत को करने के लिए बुधवार को भारी संख्या में महिलाओं ने सोनपुर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में पहुंचकर फल, फूल, पूजन सामग्री एवं पंखे की खरीदारी जमकर की । दुकानदारो के सामानों के बिक्री होने से उनके चेहरे पर खुशी देगी गयी । महिलाएं अपने समर्थ के अनुसार पूजन सामग्री की खरीदारी की । यह व्रत गुरुवार को यानी आज सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिन अपने अखंड सौभाग्य की कामना करती है। एक दिवसीय उपवास रख कर व्रत करती है। उक्त बात की जानकारी देते हुए लोक सेवा आश्रम के संत मौनी बाबा ने बताया कि हिन्दु धर्म अनुसार वट सावित्री व्रत का सुहागिन महिलाओ के लिए और अधिक महत्व होता है। इस दिन महिलाए अपने सूखद वैवाहिक जीवन के लिए वट वृक्ष की पूजन करती है। सती सावित्री के कथा में कहा गया है कि इस दिन सावित्री ने अपने पति सत्यभामा के प्राण यमराज से भी वापस ले लिये थे। तभी से इस दिन को वट सावित्री व्रत के रूप मे पति के लंबी आयु के लिए मनाया जाता है। इस व्रत मे वरगद पेड का खास महत्व होता है। वट वृक्ष के जडो मे ब्रह्मा जी तने मे भगवान विष्णु और पतो मे भगवान शिव का वास होता है। माँ सावित्री भी वट वृक्ष मे निवास करती है। वट वृक्ष की पूजा न सिर्फ अक्षय स्वभाव की दीघार्यु भी देता है। हरिहरनामंदिर के पुजारी पवन शास्त्री व सुशील चंद्र शास्त्री ने बताया कि सुबह प्रातः 05:22 से 07:07 बजे तक फिर 11:36 से 12:14 बजे तक अभिजीत मुहूर्त पूजन विशेष फलदायक होगा ।उन्होंने कहा कि बरगद के पेड़ के नीचे सावित्री-सत्यवान और यमराज की मूर्ति रखें l बरगद के पेड़ में जल डालकर उसमें पुष्प, अक्षत, फूल और मिठाई चढ़ाएं l वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद की प्रार्थना करें l वट वृक्ष की कच्च धागा लपेटकर सात परिक्रमा करें इसके बाद हाथ में काले चने को लेकर इस व्रत की कथा सुनें l कथा के बाद ब्राह्मण को दान दे l दान में वस्त्र दक्षिणा और चने दें l अगले दिन व्रत को तोड़ने से पहले बरगद के वृक्ष का कोपल खाकर उपवास समाप्त करें lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोनपुर । ट्रेन में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए यात्री एवं किन्नरों द्वारा यात्रियों को जबरन पैसा वसूलने के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में 2 किन्नर सहित कुल 18 लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। इस बात के जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से यात्रियों से लगातार शिकायत मिलने पर विभिन्न ट्रेनों में किन्नर द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता व बदसलूकी की जा रही है! इस सूचना पर सोनपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ द्वारा आरपीएफ को इसके विरुद्ध विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया । रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के अधिकारी व जवानों के द्वारा विभिन्न ट्रेनों को चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर- कटिहार अमरपाली एक्सप्रेस में 02 किन्नर को आरपीएफ के द्वारा न्यूसेंस करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर बरौनी मेल के दिव्यांग कोच से 09 व्यक्ति को एवं गाड़ी संख्या 03295 बरौनी -पाटलिपुत्र मेमो सवारी गाड़ी के महिला बोगी से 07 व्यक्ति को अनधिकृत रूप से यात्रा करते गिरफ्तार किया गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जिला सारण से अजय कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि दिघवारा ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी मुद्दा और परिणाम को लेकर हर चौक चौराहे पर बात विवाद शुरू।
बिहार राज्य के जिला सारण से अजय कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि नगर पंचायत स्थित स्टेट लाइट खराब होने से रात्रि में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आम नागरिकों को कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं ठीक कराया गया। दिघवारा टेंपो स्टैंड स्थित लोगों ने अपनी समस्याएं मोबाइल वाणी के साथ साझा की और मोबाइल वाणी में उनकी समस्या को देखते हुए समस्या को प्रसारण किया गया।
बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से हमारे संवाददाता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि दोनों गठबंधनों के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत की अटकलें लगा रहे हैं। 543 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य घटक दलों के गठबंधन के साथ चुनाव के अंतिम सातवें चरण के समापन के बाद,अब लोगों में गपशप की बाजार गर्म होने लगी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से हमारे संवाददाता संजीत कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि भूमि विवाद का लेखक सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के गुलारिया घाट पर स्थित एक दुकानदार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की।दहशत पैदा करने के लिए चार राउंड गोलियां भी चलाई गईं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह बताया गया है कि गर्मी की स्थिति 8 जून, 224 तक बनी रहेगी।संभावना है कि ऐसी स्थिति में आंगनवाड़ी केंद्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूल, कोचिंग संस्थान 30 से 22 हजार 24 से 8 जून 22 हजार 24 तक बंद रहेंगे।
बिहार प्रदेश राज्य के सारण जिला से प्रियंका सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सारण संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हिंसा के बाद बिहार सरकार ने सारण के एसपी मंगला का तबादला कर दिया है। सारण में कुमार आशीष को एसपी पद पर नियुक्त किया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।