धूमधाम में साथ मनाया गया तुलसी पूजन दिवस हुसैनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मड़कन में आज बड़े ही धूमधाम के साथ तुलसी पूजन का त्योहार मनाया गया,जहाँ तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना की गई वही इस मौके पर आस पास के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे व महिलाओ ने भी तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना की व इसके महत्व को बताया।

सिवान जिले के राजेंद्र स्टेडियम में जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आज आयोजन हुआ जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में सभी प्रखंडो के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया बता दे इस तरंग प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे,वही प्रतिभागियों ने फुटबॉल, कबड्डी,लांग जम्प,हाई जम्प,बॉल थ्रो,एवं अन्य कई खेलों में भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना गया है जिन्हें राज्यस्तरीय आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा,वही इस मौके पर वरीय अधिकारियों में टाउन थाना प्रभारी जयप्रकाश पंडित, SDC शहनाज खान,जिला खेल पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के पदाधिकारी व शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे

धूमधाम से मना क्रिसमस का त्योहार सांता क्लॉज के रूप में छोटे-छोटे बच्चे हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आज क्रिसमस डे के मौके पर सांता क्लॉज़ के रूप में छोटे-छोटे बच्चे हैं जरा बता दे कि इस मौके पर यीशु मसीह का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ग्रामीण क्षेत्रों में भी यीशु मसीह का जन्म दिवस मनाया जा रहा है बता दें कि ईसाई धर्म को मानने वाले लोग आज यीशु मसीह का जन्म दिवस बड़े धूमधाम के साथ अपने-अपने घरों पर मनाते हैं और क्रिसमस ट्री को सजाते हैं

बाल विवाह मुक्त सिवान बनाने को लेकर महिला लीडर व स्थानीय लोगों ने लिया संकल्प। सिवान। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा सिवान के हुसैनगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम फाजिलपुर स्थित पंचायत भवन में महिला लीडर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह को मिटाने में जुटी जिला के अलग-अलग पंचायत से महिला लीडर, पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, शिक्षण गण, स्थानीय नागरिकों समेत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के जिला स्तर के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से बाल विवाह की समस्या, इसके दुष्प्रभाव, समाधान, जमीनी चुनौतियों, महिला लीडरों, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका आदि पर गहन चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के मुकेश मुखिया ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ हमारे प्रणेता कैलाश सत्यार्थी जी द्वारा पूरे देश भर में आभियान चलाया जा रहा है। हमलोग सिवान समेत बिहार के लगभग सभी जिलों में बाल विवाह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस मुद्दे के प्रति जागरूक कर रहे हैं। सर्वविदित है कि बाल विवाह क़ानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है, इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक उत्थान में बाधा आती है और हम सभी को एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ना है। इस अवसर पर अपने संबोधन में एक महिला लीडर ने बताया कि गांव में आज भी बाल विवाह हो रहा है, जागरूकता व पढ़ाई लिखाई के आभाव में गार्जियन अपने बच्चों का बाल विवाह कर देते हैं, और उनके आगे के जीवन का प्रवाह नहीं करते। इसे हर हाल में मिटाना है। विकास मित्र महिला लीडर प्रियंका जी ने अपने संबोधन में कहा कि सत्यार्थी जी जैसे अन्य महानुभावों को भी इसी तरह का प्रयास करना होगा, खासकर गांव, गरीब और अशिक्षित लोगों को इस तरह के मुद्दे के प्रति जागरूक करना होगा। गौरतलब है कि दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी के आवाह्न पर देश भर में ग्राम स्तरीय महिला लीडरों के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई थी। इस बैठक में सिवान जिले की उन्हीं महिला लीडरों जिन्होंने 16 अक्टूबर को अभियान लांच में नेतृत्व किया था के साथ आगे की रणनीति, चुनौतियों और समाधान को लेकर गहन चर्चा की गई। चिंताजनक है कि तमाम कानून के वावजूद आज भी समाज मे बाल विवाह जैसी कुरुतियाँ धरल्ले से चल रहीं हैं। इस स्थिति में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फॉउंडेशन की पहल से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान सहरसा समेत देश के सभी राज्यों से बाल विवाह जैसी प्रथा को स्थानीय नागरिकों, महिला लीडरों, पंचायत व अन्य शीर्ष हितधारकों, स्थानीय एनजीओ को साथ लेकर बाल विवाह को समाप्त करने की दिशा में प्रयासरत है।

हुसैनगंज(सिवान)थाना क्षेत्र के सिसवन- सिवान एसएच 89 पर रफीपुर रौज़ा मोड़ के पास दोपहर टेम्पो व बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गये हैं। साथ ही बाइक और टेंपो भी क्षतिग्रस्त  हो गया है।गश्त के दौरान सूचना पर एएसआई अनिल कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल किया।किन्तु  इसके पूर्व दोनों घायलों को ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में इलाज हेतु भेज दिया था।थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि दोनों गाड़ियों को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है।

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बघौनी गांव के समीप शनिवार की रात्रि को मेडिकल व्यवसाई से 50 हजार रुपए लूट के मामले में हुसैनगंज थाने में आवेदन दिया गया है। किंतु अभी तक आवेदन पर एफआईआर दर्ज नही हुई है। बता दें कि शनिवार की रात सीवान स्थित अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर वापस माहपुर लौटने के क्रम में मेडिकल व्यवसाई जीशान रशीदी नामक मेडिकल व्यवसाई से दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 50 हजार रुपए लूट लिए थे। मेडिकल व्यवसाई के अनुसार अपराधियों ने जाते हुए एक फायरिंग भी की। इस संबंध में मेडिकल व्यवसाई जीशान ने पुलिस को तुरंत सूचना दी जिसके बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया गया। मेडिकल व्यवसाई द्वारा इस संबंध में हुसैनगंज थाने में लिखित आवेदन देकर लूट की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई। किंतु मेडिकल व्यवसाई का कहना है की पिछले चार दिनों से थाने का चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक इस संबंध में एफआईआर दर्ज नही की गई है। वहीं पुलिस इस संबंध में जांच की बात कह रही है।

बकरी पालन प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र का वितरण हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन हो गया जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस मौके पर मौजूद डायरेक्टर नवल किशोर सिन्हा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन हो गया इसके उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थी अपना खुद का स्वरोजगार शुरू करेंगे और क्षेत्र में अपनी पहचान बनायेंगे

हुसैनगंज(सिवान) थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुरानी बाजार स्थित जमालहाता निवासी अफ़ज़ल हुसैन उर्फ गुड्डू सरकार के नए मकान में शनिवार की रात्रि चोरों द्वारा ताला तोड़कर  घर मे रखे लाखों रूपये की जेवर,कपड़ा,सूटकेस,नगदी एवं टीवी की चोरी कर ली गई है। घटना स्थल की जांच करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर श्यामबहादुर यादव ने बताया कि जांच क्रम में पाया कि पीड़ित महिला नुरशब्बा अपने स्वजनों संग सिवान अस्पताल में चली गई थी। घर मे केवल एक वृद्ध महिला थी,चोरों ने मौके का फ़ायदा उठाते हुए पीछे से छत पर चढ़कर आंगन में उतरे हैं।तथा कमरों और अलमीरा की ताला तोड़कर  सामान चुरा लिए हैं।थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन नहीं आया है। पुलिस छानबीन कर रही है। क्षेत्र में नहीं थम रहा है, चोरी और छिनतई की सिलसिला। बता दें कि विगत दिसम्बर 2021से दिसम्बर 2022 के बीच  विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों चोरी और छिनतई की घटनाएं हो चुकी है। बीते 22 नवम्बर की रात गोपालपुर निवासी संदीप कुमार गुप्ता के किराना के दुकान में चोरों द्वारा शटर तोड़कर चोरी की भरपूर प्रयास किया गया था, कुछ ज़्यादा सफलता तो नहीं मिल पाई थी,किन्तु कुछ नगद पैसे जरूर हाथ लग गई थी। इसी प्रकार 5 दिसम्बर की रात टेढ़ीघाट स्थित  दीपक कुमार सोनी के राधिका ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान में अज्ञात चोरों ने 3 किलो चांदी एवं 50 ग्राम सोने की जेवरात तथा 30 हज़ार रुपये नगदी चुरा लिया था।

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर का शव टेड़ीघाट से बरामद, सीवान से पंजाब के लिए निकला था मृतक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सुखदेव यादव के 24 वर्षिय पुत्र विश्व नाथ यादव की बुधवार की रात में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं मृतक का शव टेड़ीघाट नहर पर पड़ा था जहां से बीती रात स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए गयी। शव बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। मड़कन एवं छपिया नहर के बीच यह घटना घटित हुई है। इसकी सूचना मिलने पर हुसैनगंज थाना पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार की रात्रि को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। मृतक बुधवार की शाम को पंजाब जाने के लिए घर से निकला था। परिजनों के अनुसार सुखदेव यादव का 24 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ यादव पंजाब शहर के बेदी में रहकर मजदूरी का काम करता था। पिछले माह नवंबर में अपने चाचा के देहांत की खबर पर घर आया था। कजीया कर्म के कुछ दिन बाद फिर घर से वह 30 नवंबर को वापस पंजाब जाने के लिए सीवान रेलवे स्टेशन के लिए शाम चार बजे निकला था। इसी दौरान गुरुवार को 11 बजे के करीब में हुसैनगंज पुलिस को छपिया नहर के किनारे एक युवक के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुआ। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की तो युवक की पहचान गोपालपुर निवासी सुखदेव यादव के सबसे छोटे पुत्र विश्वनाथ यादव के रूप में हुई। हालांकि परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान थे जिस से ग्रामीणों एवं परिवार वालों का अंदेशा है कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फेंक दिया गया है। जबकि युवक के पास से झोला, कागजात, बैग व 12 सौ मां ने दिया था जो रुपए गायब थे। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात्रि में ही सीवान भेज दिया था। जहां गुरुवार की सुबह मृतक का अन्तिम संस्कार किया गया। मृतक की के एक बच्चा 9 माह का मोहित है,एवं 3 माह की गर्भवती है। जहां पूरे परिवार का भरण पोषण विश्वनाथ पर ही निर्भर था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर के रख दिया है। हुसैनगंज थाना ध्यक्ष रामबालक यादव ने इस घटनाक्रम के बारे में बताया की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस अपने एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि परिवार में पत्नी समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक विश्वनाथ यादव की शादी 2018 में मिल्की माधवापुर में गांव हुई थी व उसको 9 माह का एक बच्चा भी है पत्नी चार माह कि गर्भवती है। तीन भाइयों में सबसे छोटा विश्वनाथ पंजाब बदी शहर में मजदूरी कर परिवार चलाता था। उसके पिता सुखदेव यादव विकलांग हैं व माता मनमति देवी वृद्ध हैं जिनका ख्याल मृतक रखता था। पत्नी भी गर्भवती है। युवक की असमय मृत्यु का समाचार सुनकर परिवार सदमे में हैं। वही परिवार और ग्रामीणों द्वारा अलग-अलग कई प्रकार की आशंकाएं जताई जा रहे हैं स्टेशन के लिए निकला था और रास्ते में इस तरह की घटना ने घटने का सूचना हम लोगों को पूरी तरह से एक साजिश पता चल रहा है वही मृतक की मां ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि हमारे दरवाजे पर हमारे सहारे के लिए नहीं पहुंचे। और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आनन-फानन में हमारे पुत्र को पोस्टमार्टम करा कर हमें सौंप दिया। वहीं किसी तरह की जांच पड़ताल करने के लिए उत्सुक नहीं दिखाई दी।

हुसैनगंज के पत्रकार रोहित सिंह को किया गया सम्मानित हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार व समाज सेवी रोहित सिंह को मां शैलपुत्री अस्पताल सिवान के द्वारा सम्मानित किया गया वहीं मौजूद डॉक्टर पुनीत सिंह ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में वह पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने को लेकर समाजसेवी पत्रकार रोहित सिंह को सम्मानित किया गया जिसके बाद सभी पत्रकारों ने काफी खुशी जाहिर की है तथा उन्हें शुभकामनाएं दी है