दरौदा प्रखंड के दरौदा पंचायत क्षेत्रों में वानरों के आतंक से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं, क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है आए दिन बंदरों के झुंड के झुंड आकर घर के आस-पास लगाए गए पेड़ पौधे एवं साग सब्जी के पौधों को तोड़कर तहस-नहस कर बर्बाद कर रहे हैं जिसे ग्रामीणों को काफी नुकसान हो रहा है ग्रामीणों का हो रहे नुकसान को देख ग्रामीण परेशान है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में हरितालिका तीज को लेकर भीड़ भाड़ देखने को मिल रहा है हरितालिका तीज को लेकर जहां महिलाएं नए-नए वस्त्र एवं पूजा में लगने वाली सामग्री सहित अन्य कई चीजों को खरीद रही है वही हरितालिका तीज व्रत को लेकर जहां बाजारों में भीड़ होने से दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ गई है तथा उनके चेहरे पर रौनक देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि कल मंगलवार को हरितालिका तीज मनाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हल्की बारिश होने से खरीफ की फसलों को काफी हद तक राहत मिली है । प्रखंड में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं होने से मक्का , मडुआ और धान की फसल बेजान सा दिखने लगी थीं । किसानों का कहना है कि मघा नक्षत्र 30 अगस्त तक है । 31 अगस्त से पूर्वा नक्षत्र चढ़ रहा है । ऐसे में किसानों को अब पूर्वा से ही उम्मीद बंधी हुई हैं । अश्लेषा व मघा नक्षत्र किसानों को निराश करके रख दिया । हालांकि , 29 और 30 अगस्त को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है । वर्षा नहीं होने से किसान धान की सिंचाई में जुटे हुए हैं ।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र हरितालिका तीज व्रत को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है इस संबंध में बताया गया सुहागिन महिलाओं अपने पति के दीर्घायु के लेकर भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाए जाने वाले हरितालिका तीज व्रत इस बार 30 अगस्त मंगलवार के दिन सभी सुहागिन महिलाएं नए परिधान में दुल्हन की तरह सज व संवरकर पर्व का अनुष्ठान रखती है और अपने पति के दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रहकर भगवान शिव व माता पार्वती के विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करती है । इस व्रत को पूर्ण करने के लिए व्रतधारी एवं उनके घर के सदस्यों द्वारा नए वस्त्र एवं श्रृंगार के सामान के अलावा पूजन सामग्री खरीदने के लिए गांव की गलियों में लगे दुकानों में व्रत धारियों द्वारा व्रत रखने वाले महिला रंगीन डलिया , के साथ महिला प्रसाधन में सिंदूर , चूड़ी , लाठी , मेंहदी , अलता , अन्य शृंगार की खरीदारी कर रही है जिसके लेकर बाजारों में काफी चहल - पहल देखी गई वही दुकानदारों के सामानों की बिक्री होने पर उनके चेहरे पर भी मुस्कान ने देखी गई .अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

दरौदा सिवान मुख्य मार्ग पर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे गंभीर चोटें लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से सिवान के तरफ जा रहा था तभी उसकी बाइक हो रही बारिश के कारण असंतुलित हो गया और रोज रोड किनारे जा गिरा जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक दरौदा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

दरौदा प्रखंड क्षेत्र ग्रामीण जनता ने आज भारत के प्रधानमंत्री की मन के बात के कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से सुना जहां भारत के प्रधानमंत्री द्वारा अपने मन के बात के कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव डिजिटल इंडिया तथा आने वाले पर्व त्यौहार एवं अन्य कई मुद्दों पर अपने मन के बाद के कार्यक्रम के तहत उन्होंने चर्चाएं की जहां ग्रामीण जनता द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उनके इस कार्यक्रम को सुना गया

दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के वरीय एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज के जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर आए हुए थे जहां पर यह पदाधिकारियों द्वारा सारे मामले को देखते हुए उस पर उचित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दी गई

दरौंदा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के ही महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों का इलाज ग्रामीणों के सहयोग से दरौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज किया गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दो पक्षों में जमकर मारकर हो गई । जिससे एक पक्ष के योगेन्द्र राम की पत्नी कलावती देवी , पुत्र शिवशंकर राम तथा पुत्री अंजली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई । सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया । इस संबंध में थानेदार कैप्टन शहनवाज ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

धनौती टोला गांव में तीन घरों को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपए मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर आसानी से चलें गए । जबकि चोरी किए गए घरों में किसी कि बेटी की शादी तो किसी की बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी । इसी दौरान चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धनौती टोला गांव निवासी सहोदर भाई धनंजय कुमार सिंह तथा अरविंद कुमार सिंह के घरों को निशाना बनाया जहा, रात परिवार के सभी सदस्य खाना खा कर अपने - अपने कमरा में सो रहे थे । तभी अज्ञात चोरों ने घर के चारदिवारी के सहारे घर के आंगन में प्रवेश कर गया तथा अपने - अपने कमरा में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर दिया । जिससे बंद दो रुम का ताला तोड़ कर घर में रखे नगद , आभूषण , कपड़ा , बर्तन सहित करीब एक लाख रुपए मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर लिया । परिवार के सदस्यों की जब सुबह शुक्रवार को निंद जब खुली तो अपने आप को बंद कमरे पाया । जहां आसपास के घर के लोग को मोबाइल फोन इसकी सूचना दिया । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौंदा के एक युवक की मौत गुरुवार की रात करीब 12 बजे गुजरात के सूरत में सड़क दुर्घटना में हो गई । मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के करसौत गांव निवासी क्ष कं की देवेंद्र सिंह के 42 वर्षीय पुत्र रणधीर सिंह के रूप में की गई । वे 15 जी वर्षों से ही सहोदर भाई गोलू सिंह के साथ कमाने के लिए गुजरात गए थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।