दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत हो तो सफलता चूमती है कदम सोनपुर के श्वेता राज ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस में पाया 13 वां स्थान दैनिक खोज खबर/सोनपुर। दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत के बल पर इंसान ने पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाया है. मरूस्थल को हरियाली में बदला है. समुद्र को चीरकर रास्ता बनाया है. धरती की गहराईयों से खनिज निकाले हैं और अब तारों से परे पहुंच बना रहा है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सोनपुर अनुमंडल के सोनपुर नगर क्षेत्र के सवाइच निवासी समाज सेवी शैलेन्द्र राम की सुपुत्री श्वेता राज लक्ष्मी ने. उन्होंने 32 वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस में सफलता हासिल कर परिवार, समाज और जिला का नाम रोशन किया है. उन्हें अपने पहले प्रयास में ही यह सफलता मिली है. इसके साथ ही 13 वां स्थान हासिल कर उन्होंने ने यह भी साबित कर दिया है कि अपनी मेहनत की बदौलत वह उस मुकाम पर पहुंच गयी हैं जहां से सिर्फ उपलब्धि ही बाकी रहती है. उन्हें न्यायिक सेवाओं में शामिल होने की प्रेरणा अपने पिता श्री राम से मिली. श्वेता ने अपनी बुनियादी शिक्षा हाजीपुर के सेंट पॉल हाई स्कूल से प्राप्त की. सिंबायोसिस लॉ कालेज पुणे से एलएलबी की पढ़ाई की. उन्होंने पटना में रहकर इस परीक्षा की तैयारी की. बीपीएससी द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा परीक्षा में पताका फहरा कर श्वेता ने अपने पिता के साथ शिक्षक माता विजय राज लक्ष्मी के सपने को साकार कर दिया है. श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और चाचा निप्पु संजीव रेड्डी के प्रशिक्षण, प्रोत्साहन के साथ प्रार्थना को दिया है. उन्होंने छात्रों को अपना संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में सफल होना चाहता है. सफलता की प्राप्ति के लिए ही वे कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हैं. लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो सही दिशा में मेहनत करते हैं. जो लोग सटीक ज्ञान प्राप्त करते और उस पर प्रभावी ढंग से कार्य करते हैं. इसके विपरीत अर्ध-ज्ञान खतरनाक है. अधूरा ज्ञान या गलत जानकारी हमारी मेहनत, पैसा और समय बर्बाद कर सकती है. उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता का कोई रहस्य नहीं होता. या फिर सफलता के लिए कोई जादुई छड़ी नहीं होती और न ही सफलता का कोई शॉर्टकट होता है. मेरा मानना ?? है कि सफलता सटीक योजना, कड़ी मेहनत और गलतियों से सीखने का परिणाम है. सर्वप्रथम हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि हमें किस मुकाम को हासिल करना है और कितनी दूर तक जाना है. अपना पसंदीदा करियर चुनें. एक बार जब हमारा लक्ष्य निर्धारित हो जाए तो हमें मंजिल तक पहुंचने के लिए एक योजना तैयार करनी होगी. बाद में लगातार मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है।

32 दिनों तक सरकारी स्तर पर लगने वाली विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के महिला विकास निगम के प्रदर्शनी में मधुबनी की सिक्की कला मेलार्थियों को खूब भा रहा है। वहीं मेलार्थियों के बीच मधुबनी का यह कला आकर्षण का केंद्र बना है। इस कला को जानने के लिए मेलार्थियों में उत्सुकता दिखी। प्रदर्शनी में घूमने आने वाले मेलाथर्थी इस कला को बारीकी से देख कर खरीदारी कर रहे है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

32 दिनों तक सरकारी स्तर पर लगने वाली विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के महिला विकास निगम के प्रदर्शनी में मधुबनी की सिक्की कला मेलार्थियों को खूब भा रहा है। वहीं मेलार्थियों के बीच मधुबनी का यह कला आकर्षण का केंद्र बना है। इस कला को जानने के लिए मेलार्थियों में उत्सुकता दिखी। प्रदर्शनी में घूमने आने वाले मेलाथर्थी इस कला को बारीकी से देख कर खरीदारी कर रहे है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री ने किया सोनपुर मेले मे लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन सोनपुर । विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विशेष प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन विभागीय मंत्री जनक राम ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।मंत्री ने कहा, "यह प्रदर्शनी न केवल मेले की शोभा बढ़ा रही है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को जागरूक करने का उत्कृष्ट माध्यम भी बन रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार चल रही है। उन्होंने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।कल्याण विभाग का यह प्रयास मेले में आए लोगों को प्रभावित करने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को भी प्रेरित कर रहा है कि वे अपनी योजनाओं को अधिक व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाएं। उद्घाटन के बाद मंत्री और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। मंत्री ने बताया कि प्रदर्शनी में अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा उपायों को सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। पोस्टर, बैनर और डिजिटल माध्यमों के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि लोग आसानी से लाभ लेने की प्रक्रिया समझ सकें।उन्होंने यह भी कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रभावी योजनाएं लागू की हैं। यह प्रदर्शनी उन योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का एक सार्थक प्रयास है।" मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और लाभार्थियों को प्रेरित करना है। इस आयोजन में डिजिटल और इंटरैक्टिव माध्यमों का उपयोग किया गया है ताकि हर वर्ग के लोग इसे सहजता से समझ सकें। इस अवसर पर विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी साधना कुमारी, जिलाध्यक्ष कृष्णा राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तरकांत कुमार, राकेश कुमार, ममता कुमारी, साधना कुमारी, सुजाता कुमारी, रागिनी कुमारी, रिंकू कुमारी, सीमा कुमारी सहितअनेक विकास मित्र व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने विभागीय अधिकारियो के साथ सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के अंचल मे पहुँच कर भारतमाला परियोजना तथा जे पी सेतु के समानांतर पुल निर्माण योजना में चल रहे कार्यों की प्रगति हेतु सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत दरियापुर एवं सोनपुर अंचल का स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर मेले परिसर में पंजाब नेशनल बैंक स्टॉल का अंचल प्रबंधक ने किया उद्घाटन सोनपुर। विश्व प्रशिद्ध सोनपुर मेला बिहार के लोगों के लिए ही एक महत्वपूर्ण मेला नहीं है वल्कि देश विदेश के लोग भी आकर मेला के भृमण करते हुए मेला का आनंद उठाते हुए शामर्थ्य के अनुसार मनपसंद समाग्री के भी खरीद कर घर ले जाते है। यह मेला धार्मिक सामाजिक,सांस्कृतिक, इतिहासिक के साथ-साथ जागरूकता के लिए भी महशुर है। यह अपने आप में ऐतिहासिक है।मेले में भारी संख्या में लोग आते हैं और इस मेले का लुफ्त उठाते हैं। यहां लोगों के खान-पान से लेकर हर तरह की चीजें यहां मिलती है। इस मेले में जागरूकता के लिए सरकारी और अर्धसरकारी प्रदर्शनी लगाई जाती है। जिससे मेलार्थी उसका लाभ उठा सके। जागरूकता के उद्देश्य से मेले क्षेत्र मे पंजाब नेशनल बैक के प्रदर्शनी जिसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार के पंजाब नैशनल बैंक के पटना अंचल के अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास द्वारा बैंक के स्टॉल और साथ ही साथ नोट एक्सचेंज की सुविधा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुजफ्फरपुर मंडल के मंडल प्रमुख कुंदन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, कुंदन कुमार,शाखा प्रबंधक मुकुल कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। इस मौके पर पटना अंचल के अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास ने कहाँ कि इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश और विदेश के पर्यटक भी आते हैं जिनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एटीएम भी लगाया गया है ताकि वे डिजिटल बैंकिंग का आनंद ले सकें साथ ही मोबाइल एटीएम के द्वारा कार्ड रहित आहरण करने के साथ-साथ धनराशि का ट्रांसफर भी किया जा सकता है। बैंक अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है जिससे वे अपने बैंकिंग जरूरतों को घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे अंचल के अधीन सभी पीएनबी बैंक बेहतर कार्य कर रही है। सरकार की हर योजनाओं के लाभ दिया जा रहा है। बिहार के विकास में पीएनबी भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है।ग्राहकों को किसी तरह के परेशानी ना हो इसके लेकर अथक प्रयास किया जा रहा है जिससे वह लाभान्वित हो सके। मंडल प्रमुख ने सभी आगंतुकों से इस केंद्र से विभिन्न बैंकिंग सेवाएं का भरपूर लाभ उठाने की भी अपील की है।

राष्ट्र, समाज तथा लोगों को दी जा रही सेवा के लिये पत्रकारों की सराहना करते हुए संत मौनी बाबा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली में पत्रकारिता को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है तथा इसे समाज के सजग प्रहरी के रूप में भी जाना और पहचाना जाता है।

हरिहर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा कार्यक्रम में बुधवार को सोनपुर -हाजीपुर तक हजारों श्रद्धालु भक्तों ने शामिल होकर बाबा हरिहर नाथ से चलकर सभी मठ मंदिर के होते हुए गाजे बाजे के साथ हाजीपुर कौनहरा घाट स्थित सभी देवी देवताओं के साथ राम चौरा मंदिर मे श्री राम के चरण पादुका के परिक्रमा कर पुनः हरिहर क्षेत्र के भूमि पर पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

हरिहर क्षेत्र के पावन भूमि पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगलवार के दिन कार्तिक माह की शुक्लपक्ष की देवउठनी एकादशी या तुलसी विवाह के पावन पर्व पर पहलेजा घाट दक्षिण वाहिनी गंगा नदी व नारायणी नदी सहित अन्य नदियों में डुबकी लगाकर बाबा हरिहरनाथ सहित अन्य देवालयों में पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर घर के आँगन एवं देव स्थल के पास तुलसी की पूजा अर्चना एकादशी वर्तधारियों ने की और दान पुण्य किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।