सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के अलावा सोनपुर लोक सेवा आश्रम परिसर एवं पार्टी कार्यालय स्तर पर आजादी आंदोलन के महायुद्ध एवं आजाद हिंद फौज की संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वां जयंती पराक्रम दिवस क़े रूप मे गुरूवार को मनाई गई।

Transcript Unavailable.

सोनपुर प्रखंड क़े ग्रामीण क्षेत्र में खेत मे लगी फूलगोभी के भाव नहीं मिलने क़े कारण कई किसान फूलगोभी को खेतों में ही छोड़ दे रहे या राहगीरों को दे दे रहे है. किसानों का कहना है कि गोभी की फसल एक साथ तैयार होने के कारण बाक़रपुर हाट, दिघवारा बजार में अधिक मात्रा में फूल गोभी आ रही है.जिसके कारण भाव काफी कम हो गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार मे भूमि विवाद को लेकर हो रही आये दिन मारपीट, झगड़ा -झंझट, हत्या, केस मुकदमा सहित अनेक समस्याओं से निजात पाने के लिए सरकार ने पूरे बिहार क़े सभी पंचायत में भूमि की पैमाइस (सर्वे ) का काम शुरू कर दिया है. सारण जिले क़े सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत 20 ग्राम पंचायत में पुनः शिविर लगाकर भूस्वामियों को भूमि से संबंधित जनकारी देने और हो रहे सर्वें मे भूमि कागजात एकत्रित करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

जिले में इन दिनों मौसम काफी ठंडा और कोहरा छाये रहने क़े कारण सड़क पर वाहनो क़े रफ्तार भी कम हो गए और यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति भी कम हो रही थी, क्योंकि बच्चे ठंड और कोहरे के कारण स्कूल आने में कठिनाई का सामना कर रहे थे।

Transcript Unavailable.