Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अग्निशमालयक सोनपुर के टीम ने आग से वचाव को लेकर विद्यार्थियों को दी जानकारी सोनपुर । अग्निशमालयक सोनपुर के टीम ने आग लगने से वचाव ,सुरक्षा और किन किन बातों से सावधानी बरतने की जरूरत है जिससे आग न लगे । अगर आग लगती हैं तो किस तरह से सावधानी से कार्य करे जिससे नुकशान न हो। इसी को लेकर विद्यार्थियों को जागरूकता के उद्देश्य से केशव कन्या मध्य विद्यालय सोनपुर में शनिवार को अग्निशमन कर्मी के द्वारा गैस सिलेंडर से रसोई घर में आग लगने के बाद आग को कैसे बुझाया जाता है और किस प्रकार सिलेंडर को सुरक्षित करना है उसे माॅकड्रिल के माध्यम से अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया एवं साथ ही पम्पलेट का भी निःशुल्क वितरण किया गया। इस जागरूकता अभियान में अग्निशमन विभाग के कर्मी अग्निक धर्मेंद्र कुमार पिंटू कुमार चंदन कुमार सिंपी कुमारी चालक अमित कुमार गृह रक्षक नसीम अंसारी रहे ।

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सनी या डाउनलोड करें।

अपर मुख्य सचिव के के पाठक सोनपुर डायट पहुँच कर विधि व्यवस्था की ली जनकारी सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदचक स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पहुंचे। डायट पहुंचे पर मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। केके पाठक गोपालगंज जाने के दौरान डायट में पहुँच कर यहाँ के विधि व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए अपने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षकों के परीक्षण सही तरीके से करने के नसीहत देते हुए खाना समेत कई मूलभूत सुविधाओं का जनकारी हासिल किया । अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने वहां शिक्षकों से संवाद स्थापित करते हुए वेतन में बढ़ोतरी की बात बुधवार को बतायी ।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षकों के खाना का भी जांच की साथ ही उन्होंने रसोइया से खाने का मेन्यु पूछा व खाने के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। मौके पर सहायक उप निदेशक रमेश चंद्रा, डीईओ दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ धनन्जय पासवान, डायट प्राचार्य अभय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।

सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने भरत सिंह सोनपुर । बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के द्वारा कल्याणपुर पंचायत के सरपंच सह सरपंच संध के प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह को प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,दीपक कुमार ने उनके कार्य कुशलता एवं संघ के प्रति समर्पण भावना एवं पंचों ,सरपंचों के साथ कार्य के प्रति पूर्ण सहयोग को देखते हुए भरत सिंह को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत गुरुवार को की है । प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर भरत सिंह को पंच ,सरपंचों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। बधाई देने में दिपक कुमार पातालेश्वर मंदिर सचिव ,सरपंच अरुण कुमार सिंह,रमाकांत महतो, मुकेश कुमार राम, जुनारवी महतो ,मनन ओझा,राजेश सिंह ,शंकर मालाकार, जितेंद्र ठाकुर, जूली राय ,मनोज राय, चंचल सिंह, बबलू यादव, अवधेश राय, प्रदीप कुमार ठाकुर, दिलीप सिंह सहित दर्जनों सरपंच सैकड़ो पंच सहित पत्रकार संजीत कुमार ,वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सिंह ,प्रभात रंजन, राजेश कुमार,शिवकांत सिंह,राजन सिंह ,गौतम,वैभव,सैकड़ो ग्रामीणों ने बधाई दी।

88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के पावन पर्व पर सोनपुर में निकाली गयी शोभायात्रा सोनपुर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम कुम्हरटोली, अंग्रेजी बाजार, सोनपुर की ओर से 88 वीं त्रिमुर्ती शिव जयंति के पावन पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा एवं मनमोहक झाँकी गुरुवार को निकाली गई। यह शोभा यात्रा स्थानीय सेवा केन्द्र से निकलकर अंग्रेजी बाजार ,गजग्राह चौक, हरिहरनाथ मंदिर, मीना बाजार ,हॉस्पीटल मोड़, स्टेशन रोड होते हुए गोला बाजार से वापस बरबट्टा होते हुए सेवा केन्द्र पर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ब्रम्हा कुमारी रीमा बहन ने कहा कि परम पिता परमात्मा शिव का अवतरण का यादगार शिव रात्रि है। उन्होने बताई की संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में मूल शिक्षा आध्यात्मिक ज्ञान और सहज राज योग की शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान एवं चरित्र निर्माण करना है मनुष्य अपने कर्म और गुना से महान बनता है भगवान शिव की आराधना करने वाले प्रत्येक भक्त की मुरादे पूर्ण होती है यदि कोई सच्ची आस्था और सरदार से भगवान शिव को याद करता है तो भगवान शिव भो उसकी मनोकामना अधूरी नहीं छोड़ते। भोलेनाथ से सच्ची सुख शान्ति प्राप्त करने के लिए मनुष्य अपने बुराई, काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार, कटु वचन आपसी वैर विरोध रूपी शत्रु को चढ़ाने से और अपने आत्मा समझकर ज्योति बिन्दू शिव परमात्मका को याद करने से ही सच्ची मन की शांती मिल सकती है। भाग, धतुरा, अकवन का फुल चढ़ाने से नहीं। आज के समय में जीवन आतंक अत्याचार बलात्कार हत्या जैसे अपराधों से भयभीत है मानव अपने पतन की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में मानव को मानवता की ओर ले जाना ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से संपूर्ण भारत वासी को मानवतावादी ओर ले जाना है। सोनपुर वासी के सभी श्रद्धालु भक्तो को 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंति की बधाइयाँ दिए तथा सभी आत्माओं की मंगल कामना करते हुए राजभोग मेडिटेशन से सभी रोगों से मुक्त एवं पापों से मुक्ती जीवन मुक्ती की प्राप्ति होने की शुभ संदेश दिए और 100 भाई बहनों के साथ मनमोहर झांकी के द्वारा सभी के मन को लुभाया। इस कार्यक्रम में निम्न भाई-बहन शामिल हुए :- स्थानीय सेवा केन्द्र के मुख्य संचालीका ब्रम्हाकुमारी रीमा वहन, हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण प्रिया, राजयोगी ब्रम्हाकुमार, रवीन्द्र भाई, बेबी बहन, चुटुर, रूही, रेनू बहन, ललन भाई, मुन्ना भाई, रवीन्द्र माई. नितू बहन, ओम प्रकाश भाई, राजवंशी भाई, विश्वनाथ भाई, ओम प्रकाश भाई, शिवम, रौशनी, आदित्री, दीपक, रौशन एवं प्रिंस, शीला, लीला, पुनम बहन, राकेश, तथा अन्य भाई बहन शामिल रहे ।

बिहार सरकार के आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के पहलेजाघाट ओपी व हरिहरनाथ ओपी को नये थाना के दर्ज मिलने के बाद इसका विधिवत उद्घाटन रविवार को पहलेजाघाट नये थाना का उद्घाटन सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक , एसडीपीओ नवल किशोर जबकि हरिहरनाथ थाना का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारण के द्वारा फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।

परसा थाने के अपर थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी को पहलेजाघाट के थानेदार की कमान सौंपी गई है। नये थानाध्यक्ष के रूप में श्वेता कुमारी ने पदभार ग्रहण कर ली। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने शनिवार को बतायी कि क्षेत्र में अमन चैन बहाल करना, अपराधियों पर अंकुश लगाना, अवैध कारोबारों पर शिकंजा कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

एक ट्रक खलासी का शव किया गया बरामद