बिहार राज्य के सारण जिला के माँझी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सचितानंद पांडेय जानकारी दे रहे हैं की चमरहिया में नवनिर्मित मनरेगा भवन परिसर में नसीरा इनायतपुर तथा बलेसरा पंचायत के सैकड़ों लाभार्थियों के बीच मांझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के द्वारा नए राशन कार्ड का वितरण किया गया।