हसनपूरा प्रखण्ड के सहुली पंचायत स्थित बीआरसी कार्यालय के परिसर में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के सर्वे के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।यह आयोजन दो पाली में सम्पन्न हुआ।जिसमे प्रथम पाली में सहुली,पियाउर,अरंडा,तेलकथू,हसनपुरा,उसरी व फलपुरा तथा दूसरा पाली शेखपुरा,रजनपुरा,गायघाट,पकड़ी,हरपुर कोटवा,मन्द्रपाली व लहेजी पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका,टोला सेवक,तालीमी मरकज व विकासमित्र शामिल रहे।इस दौरान बीआरसी के संसाधन शिक्षक उमेश कुमार यादव व सुनील कुमार मौर्या द्वारा आंगनबाड़ी सेविका,टोला सेवक,तालीमी मरकज कर्मियों एवम विकास मित्रो को प्रशिक्षित किया गया।जिसमे जीरो से लेकर 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को डोर टू डोर जाकर चिन्हित करना है।दिव्यांग बच्चों का सर्वे काम आगामी 25 अगस्त किया जाना है।इस दौरान प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत अगले दिन से पोषक क्षेत्रो में डोर टू डोर जाकर दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर कार्यालय में रिपोर्ट करे।