मेरा नाम रेखा है, मैं नोखा थाने से हूं, मुझे बाल विवाह के बारे में यह बताना है कि हम सिर्फ लड़कियों को यह सब बताते हैं जबकि हमें लड़कों के साथ भी स्कूलों में जाकर बाल विवाह को लेकर मीटिंग करनी चाहिए, क्योकि वहां तो किसी का भाई भी पढ़ता होगा तो किसी की बहन, तो ऐसे उसके विचार बदल सकते हैं तो भाई के भीतर भी बदलाव आएगा तो वह अपने घर में भी अपनी माता पिता से कहेंगे कि बाल विवाह नहीं करना चाहिए। तो मैं कहूँगी की स्कूलों में भी जाए और उनको भी यह सब समझाएं कि बाल विवाह नहीं होना चाहिए, तो लड़कों को भी समझ होगी तभी तो वो रोक पाएंगे।
मेरा नाम सुशीला है, मै बंदला से बात कर रही हूं और हमें अपने अधिकार के बारे में, बच्चों के अधिकार के बारे में जानकारी मिली है तो मुझे बहुत अच्छा लगा है और आगे किसी के साथ घटना होगी तो मैं पुलिस को सूचना भी दूं
मेरा नाम गीता है मैं गांव बसहरी से बोल रही हूं मैंने अपने गांव में बहुत सारी लड़कियों और महिलाओं के लिए काम किया है जो उनकी सुरक्षा से सम्बंधित थी, मैंने अपने गांव में लॉकडाउन में भी लड़कियों की जो पढ़ाई छूटी हुई थी उसको भी सुचारु रुप से चालू करवाया है और महिलाओं को जो घरेलू हिंसा से पीड़ित थी उनको भी मदद किया है.
बीकानेर से मोनिका शरण को आज ट्रेनिंग मिली है, उनको बोहोत अच्छा लगा है और बोहोत जानकारी मिली है | वह कह रहे है की वह ज़्यादा से ज़्यादा समुदाय में मीटिंग करेंगे और लोगो को जानकारी देंगे | वह सुरक्षा वाणी का नंबर सारे महिलाओ से शेयर करेंगे और सब को बोलेंगे की "हम किसी से कम नहीं"
सुरक्षा सखि सरोज यह बोल रहे है की वह सुरक्षा पैनल से जुड़े हुए है और वह सुरक्षा सखि के बारे में जानकारी मांग रहे है
सुमन चौहान बोल रहे है की उनको सार्वजनिक स्थानों पर क़ानूनी जानकारी मांग रहे है
सुरक्षा सखि सरोज, यह बोल रहे है की उनका इलाका लड़कियों के लिए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है | इसके लिए वह घर से निकल नहीं सकते और स्कूल नहीं जा सकते है | उनके ऊपर चारो तरफ से खतरा रहता है
सरोज यह बोल रहे है की उनका इलाका बोहोत सुरक्षित है और कोई दुर्घटना नहीं घटती है
जयलक्मी शर्मा, लूणकरणसर, बीकानेर से यह बोल रहे है की वह चाहते है की सब औरतें अपनी बातें बेझिझक और बिना डरके सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा या फिर सुरक्षा वाणी की द्वारा बताएं ताकि उनके बात पुलिस ताख पंहुचा सकू ताकि उनकी मदद हो सके और और वह खुद को सुरक्षित महसूस कर सके
कैलाश बोल रहे है, खरगोन से, मीटिंग में कहा गया बच्चों और महिलाओं के सुरक्षा के मुद्दों के बारे में बोल रहे है