मेरा नाम गीता है मैं गांव बसहरी से बोल रही हूं मैंने अपने गांव में बहुत सारी लड़कियों और महिलाओं के लिए काम किया है जो उनकी सुरक्षा से सम्बंधित थी, मैंने अपने गांव में लॉकडाउन में भी लड़कियों की जो पढ़ाई छूटी हुई थी उसको भी सुचारु रुप से चालू करवाया है और महिलाओं को जो घरेलू हिंसा से पीड़ित थी उनको भी मदद किया है.

पिचूना उच्चैन थाने से बोल रही है, की हमारे यहां सुरक्षा वाणी सुनने की इच्छुक हूं मैं, कृपया करके जानकारी बताएं।

भरतपुर जिले के उच्चैन थाने से मंजू जी का कहना है की, यह सुरक्षा वाणी मंच पाकर वह बहुत खुश हुई है, और यह नंबर वह अपने समुदाय के अन्य लड़कियों और महिलाओं तक पहुचायेंगी। इन मंच से उन्हें लडकियों और महिलाओं से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी मिली है.

भरतपुर जिले के उच्चैन थाने से मंजू का कहना है की सुरक्षा सखी के रूप में उन्होंने अपने गांव में महिलाओं और बच्चो के लिए बहुत से काम किये है, उन्होंने अभी कुछ समय पहले मुख्यमंत्री से भी बात की है, वह रेगुलर थाने सुरक्षा सखी की मीटिंग में जाती है और पुलिस के समक्ष मुद्दों को रखती है और पुलिस उन्हें सहयोग करती है