कमला, लूणकरनसर थाना से, पिछले 1.5 साल से सुरक्षा पैनल से जुड़े हुए है | इस बार की मीटिंग उनको बोहोत अच्छा लगा, बोहोत साड़ी चीज़ों के बारे में पता चला | उनको सबसे अच्छा लगा की उनलोगों को बताया गया है की एकसाथ मिल कर समुदाय के साथ काम करने को, और एकसाथ होने पर असर ज़्यादा होता है, और बच्चो के माँ-बाप को बताया गया कि अगर कोई भी दिक्कत हो तोह उन्हें सारी बातें बिना छुपा के सामने लाना चाइ

जयलक्मी शर्मा, लूणकरणसर, बीकानेर से यह बोल रहे है की वह चाहते है की सब औरतें अपनी बातें बेझिझक और बिना डरके सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा या फिर सुरक्षा वाणी की द्वारा बताएं ताकि उनके बात पुलिस ताख पंहुचा सकू ताकि उनकी मदद हो सके और और वह खुद को सुरक्षित महसूस कर सके