हमारे देश का कल का भविष्य आज के युवा पीढ़ी पर आधारित है। आज का विद्यार्थी ही कल का युवा बनेगा, जो देश को ऊंचाई तक पहुंचाने की काबिलियत रखता है। विद्यार्थी जीवन सबका अलग अलग होता है। कई प्रकार के विद्यार्थी होते हैं जो भविष्य में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई करते हैं, माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए और उनके सपने पूरे करने के लिए मेहनत करते हैं और साथ ही साथ कुछ इस प्रकार के विद्यार्थी भी होता है जो केवल स्कूल में मौज़ मस्ती करने के लिए और दोस्तों के साथ खेलने के लिए जाते हैं । केवल अच्छे गुण या क्लास में पहला नंबर आने से वह विद्यार्थी आदर्श नहीं हो जाता बल्कि जो विद्यार्थी केवल पास होता है वह भी आदर्श हो सकता है ।

वाराणसी में अचानक से बदला मौसम, शनिवार की सुबह चटख धूप निकली, लेकिन दिन चढ़ने के साथ अचानक आसमान में काले बादल छा गए। इसके साथ ही बूंदाबांदी भी शुरू हो गया। मौसम में बदलाव के चलते सड़कों पर लोग बारिश से खुद को बचाने के लिए दुकानों की छतों का सहारा लेते दिखे।

हमे शिक्षित होना बहुत जरुरी है इसलिए हमें पढ़ना चाहिए,

हम सभी को पानी की बचत करनी चाहिए

पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम में पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना लागू हो गई है। ऊर्जा मंत्रालय ने पांच लाख उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य दिया है। विभाग के अनुसार दो किलोवाट के कनेक्शन वाला उपभोक्ता प्रतिदिन "रुपये 10 यूनिट बिजली खर्च करता है। इस न हिसाब से एक महीने में लगभग 300 यूनिट बिजली का उपयोग करता है। इसके एवज में उसे करीब छह रुपये यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है। वहीं, दो किलोवाट का सोलर पैनल भी महीने में लगभग 300 यूनिट बिजली बनाता है। ऐसे में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसके बाद उपभोग होने वाली बिजली का पैसा उपभोक्ता को देना होगा। एक किलोवॉट के पैनल पर खर्च 15 हजार योजना के तहत उपभोक्ता एक से 10 किलोवॉट तक के सोलर पैनल लगवा सकता है। एक किलोवॉट का पैनल लगवाने में 60 हजार रुपये खर्च आएगा। इसमें 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। इसमें केंद्र सरकार 30 हजार और प्रदेश सरकार 15 हजार रुपये का सहयोग देगी उपभोक्ताओं सिर्फ 15 हजार देगा। यह धनराशि भी 10 साल तक किस्तों में अदा कर सकते हैं। इसके लिए लोन भी मिलेगा। 1.20 लाख के दो केवी का रूफटॉप पैनल का खर्च सब्सिडी के बाद 30 हजार आएगा। तीन किलोवाट का पैनल लगवाने पर 1.80 लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें 78 हजार केंद्र व 30 हजार रुपये प्रदेश सरकार देगी। उपभोक्ता को 72 हजार लगेंगे। चार से 10 केवी तक यह सब्सिडी 45, 36, 30, 26, 23, 20, 18 प्रतिशत हो जाएगी। 10 वर्ग मीटर छत की जरूरत एक केवी का सोलर पैनल के लिए 10 वर्ग मीटर छत जरूरी होगी

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी मनीष कुमार शांडिल्य द्वारा थाना राजातालाब का औचक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, कार्यालय, रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलोखों को अद्यावधिक करने व उनका रख रखाव, साफ-सफाई, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला बीट पुलिसकर्मी, एण्टी रोमियो द्वारा चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.