एम्स (नई दिल्ली) के न्यूरोलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. मंजरी त्रिपाठी ने कहा कि जिला जरूरी नहीं कि बच्चों को आने वाले मिर्गी के दौरे अनुवांशिक हों। इसे लेकर अभिभावक संशय न पाले। दौरे पड़ने पर घबराएं नहीं बल्कि संभव हो तो दौरे की एक वीडियो जरूर बना लें, जिससे चिकित्सक को आसानी हो सके । आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी और आईएएन चैप्टर वाराणसी की ओर से केएन उडुप्पा सभागार में चल रही आईईएस समर स्कूल के तीसरे दिन मिर्गी पर चर्चा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मिर्गी से घबराए नहीं नियमित इलाज कराएं। आईएमएस बीएचयू के प्रो. आरएन चौरसिया ने कहा कि मिर्गी चौथी सबसे आम न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। मिर्गी के सामान्यीकृत दौरे, आंशिक दौरे, जटिल आंशिक दौरे, फेब्रेल मिर्गी, टेंपोरल मिर्गी, मायो क्लोनिक मिर्गी, टोनिक दौरे और एटोनिक दौरे शामिल है। डॉ. परमप्रीत सिंह, डॉ. आरुषि गहलोत सैनी, डॉ. अभिषेक पाठक ने मिर्गी के प्रकारों पर चर्चा की। स्वागत बीएचयू न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विजयनाथ मिश्र ने किया।
राजकीय क्वींस कालेज लहुराबीर वाराणसी में प्रवेश हेतु आवेदन 30मार्च तक किया जा सकता है।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के आनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र में 15मार्च तक आवेदन होगा।
प्रशिक्षण शिविर में भारी संख्या में स्वच्छता कर्मी थे मौजूद
सपा सहित कांग्रेस बसपा के नेता भी पहुंचे धरना प्रदर्शन में
इसी कड़ी में पिंडरा ब्लाक के दर्जनों स्कूलों में मनाया गया वार्षिक उत्सव
स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत दिया जा रहा है छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन
नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक
ग्रामीण क्षेत्र के होनहार निदेशक को पुरस्कार मिलने से ग्रामीणों में हर्ष
बरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से दिव्यांगजन के लिए संचालित चेतना विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों से दिल जीत लिया। संगठन की अध्यक्ष नीलिमा पांडा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन को शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखे। इससे संस्था को नई ऊंचाई मिलेगी। इसमें डॉ. पूनम सिंह खरवार, मधु शुक्ला, सुनीता शुक्ला, सुनीता कुमारी आदि मौजूद रहीं।