किसानों के लिए ये बीज बहुत ही फायदेमंद होते है इस से उनकी पैदावार को अधिक करने में सहयता मिलती है।
वाराणसी//विगत एक हफ्ते के अंदर विभिन्न खराबियों के कारण सारनाथ डव्लूटीपी से आए दिन पानी की आपूर्ति बाधित होने से समूचे वरुणापार क्षेत्र के हजारों घरों में समुचित ढंग से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे तो एक हफ्ते से यह समस्या पूरे वरुणापार में है लेकिन जलकल विभाग के लापरवाही पूर्ण कार्यों के कारण हुकुलगंज वार्ड अंतर्गत सैकड़ो घरों में पीने की पानी की समस्या विगत कई महीनो से है। संकुल स्थित ट्यूबवेल के खराब होने एवं गलियों में भारी संख्या में हुए लीकेज के मरम्मत में लापरवाही बरतने से एक तरफ जहां कम दबाव में पानी की आपूर्ति हो रही है वही गंदे पानी की भी समस्या बरकरार है। पार्षद ने आज जलकल के महाप्रबंधक व सचिव से मुलाकात कर उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि लापरवाही का आलम यह है कि 2 महीने से खराब पड़े ट्यूबवेल के रिबोर हेतु अभी तक आगड़न भी नहीं बनाया गया है ।
यह एक प्रकार के बीज के किस्मे होती है जिसे कम समय मे पैदावार अधिक और अच्छी होती है।
धक्का मारते ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से हुआ फरार। दो थानों के कश्मकश में उलझी रही पुलिस,घंटो परेसान रहे मृतक के परिजन। हुकुलगंज के पार्षद ने की मुआबजे की कर रहे मांग वाराणसी// कैन्ट थाना अंतर्गत लालपुर में आज सुबह सब्जी खरीदने गए हुकुलगंज बघवानाला निवासी 23 वर्षीय युवक शुभम चौरसिया को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया । क्षेत्रीय लोग जब युवक को दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी । मृत्यु की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर दीनदयाल अस्पताल पहुंचे अर्दली बाजार चौकी प्रभारी ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर से आए दिन हो रहे एक्सीडेंट के बाद भी यह फराटे से रोज दौड़ते नजर आते हैं । मौके पर पहुंचे हुकूलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग करते हुए बताया कि मृत युवक दो भाइयों में बड़ा था और मोहल्ले में ही एक छोटी सी सब्जी की दुकान खोलकर अपने परिवार की आजीविका की व्यवस्था करता था।
वाराणसी// मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट (हुकुलगंज) की चिकित्सा अधिकारी लेबल-1 डॉक्टर उपासना गुप्ता का स्थानांतरण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पद पर कर दिया एवं तात्कालिक प्रभाव से पुरानी तैनाती से मुक्त करने का निर्देश दिया है। ज्ञातव्य है कि उक्त चिकित्सक द्वारा मरीजों एवं आशा बहूओं से दुर्व्यवहर करने की जानकारी हुकूलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव को लगातार मिल रही थी उपरोक्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र के पार्षद ने विगत दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर शिकायत की थी और तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की थी।
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम का हुआ आयोजन वाराणासी जिले के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के वीरभानपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव एवं सुजीत सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी की देखरेख में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ,नरेंद्र सिंह पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने निपुण विद्यालयों के अध्यापकों की सराहना करते हुए ब्लॉक के सभी विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया।औरआगनवाड़ी केंद्रों तथा निपुण विद्यालयों को ज्यादा से ज्यादा भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने का वादा किया,कार्यक्रम में 22 निपुण विद्यालयों के प्रधाना ध्यापक के साथ ही उन विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक पढ़ने वाले निपुण छात्रों एवं प्रत्येक न्याय पंचायत से दो आगनवाड़ी से कुल 34 बच्चों एवं कार्यकर्तियो को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिया गया,कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह भाई जी ने किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,आनंद सिंहअध्यक्ष पूo माoशिo संघ,श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष प्रा0 शि0 संघ,चंद्रमणि पांडे,राजदेव राम,अनिल कुमार तिवारी,परमा विश्वास,सुनीता सिंह,अनिल पटेल,चंद्रमाविश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.