दिघलबैंक के पंचायत भवन में माननीय मुखिया पुनम देवी, थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव कुमार,पंचायत सचिव शशिकांत कुमार द्वारा विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय दुकानदार,ग्रामीण, ऑटो चालक उपस्थित थें, बैठक कों सम्बोधन करते हुए थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार ने ऑटो चालकों एवं दुकानदारों कों सड़क किनारे वाहन लगाने से मना किया, सर्व सहमति से ऑटो स्टेण्ड कों सिंघिमारी-हरुवाडांगा मुख्य पथ से उप स्वास्थ्य केंद्र हरुवाडांगा के समीप स्थानांतरित किया गया, माननीय मुखिया ज़ी द्वारा सैरात कि भूमि पर अवस्थित हरुवाडांगा बजार के दुकानदारों का किराया 75 पैसे प्रति वर्ग फिट तय किया गया, मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह द्वारा बताया गया कि अब बजार में 05 किलोग्राम से कम समाग्री लाने वालों पर किसी प्रकार का रेंट या बट्टी नहीं लगेगा।
किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने की शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा, मैराथन बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को 9 सूत्रीय टास्क दिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और क्वालिटी फूड से किसी तरह की समझौता नहीं करने की हिदायत दी गई है, वहीं शिक्षकों की लेटलतीफी और बच्चों की हाजिरी को लेकर सख्त हिदायत दिए हैं
आज बायसी विधानसभा के मिलिक टोला हाट में अपने बायसी प्रखंड अध्यक्ष मंजर के साथ स्थानीय लोगो से अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क करते युथ कांग्रेस कांग्रेस के पुर्व लोकसभा अध्यक्ष सरफराज खान रिंकु, अमौर _बायसी के चुनाव प्रभारी, हबीबबुर रहमान, ओबीसी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुबारक हुसैन मौजूद रहे,,
बहादुरगजं प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहम्मद नगरपंचायत में मुखिया अख्तर नामी गुड्डू आलम पूर्व विधायक मोहम्मद तौसीफ आलम ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खरसेल करला बस्ती के बारे में भी मुखिया से चर्चा किया है साथी पंचायत के बारे में भी चर्चा की है कहीं समस्या लेकर
जिला किशनगंज पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का साथ बैठक किया। डीएम ने बताया कि 22 जनवरी 2024 के बाद 5308 आवेदन फॉर्म 6 के और 3422 आवेदन फॉर्म 8 के मिले है। इन सब पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अगर किसी दिव्यांग मतदाता का पीडब्ल्यूडी के रूप में नामित नहीं हुए है तो वह सक्षम एप के माध्यम से जुड़ सकते है। निर्वाचन के दौरान उन्हें दिव्यांगजन की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल जिला में लगभग 15 हजार दिव्यांगजन नामित मतदाता है।
किशनगंज:- जिलाधिकारी श्री तुसार सिंगला के निदेशालोक में ज़िला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई । बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने का निदेश संबंधित सभी पदाधिकारियों को दिया गया ।
किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने आज कोचाधामन के बिशनपुर मनरेगा भवन मे लोगों से जनसंवाद स्थापित किया।जनसंवाद के दौरान लोगो की जनसमस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निराकरण करने का आशवासन दिया।
किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने आज कोचाधामन के बिशनपुर मनरेगा भवन मे लोगों से जनसंवाद स्थापित किया।जनसंवाद के दौरान लोगो की जनसमस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निराकरण करने का आशवासन दिया।
मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन किशनगंज जिले के अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन डीएम को लिखित आवेदन देकर की मांग
किशनगंज राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल हुदा की अध्यक्षता में एक बैठक का हुआ आयोजन,बैठक में संगठन विस्तार को लेकर की गई विस्तृत चर्चा। वही इस बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए मनोनीत पत्र भी सौंपा गया। मौके पर विधायक इजहार अशफी, विधायक अंजार नईमी, राजद के उस्मान गनी, फरहान अख्तर, देवेन यादव, दिघलबैंक प्रखंड के कार्यकारिणी अध्यक्ष मो. साहिल सहित पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।