भारत का आम समाज अक्सर सरकारी सेवाओं की शिकायत करता रहता है, सरकारी सेवाओं की इन आलोचनाओं के पक्ष में आम लोगों सहित तमाम बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों तक का मानना है कि खुले बाजार से किसी भी क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों में कंपटीशन बढ़ेगा जो आम लोगों को बेहतर सुविधाएं देगा। इस एक तर्क के सहारे सरकार ने सभी सेवाओं को बाजार के हवाले पर छोड़ दिया, इसमें जिन सेवाओं पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर पड़ा है। इसका खामियाजा गरीब, मजदूर और आम लोगों को भुगतना पड़ता है।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

किशनगंज पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल में डॉटा एंट्री ऑपरेटर निधी कुमारी का एक मरीज से रिश्वतखोरी लेते हुए वीडियो वायरल! मामला पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल का है जहाँ डाटा ऑपरेटर निधी कुमारी सरकारी अस्पताल मे कार्यरत होने के बाद भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए पैसों की मांग कर रही थी तभी कोई व्यक्ति रिश्वतखोरी की वीडियो बना लेता है गरीब इंसान कह रहा है मेरे पास पैसे नहीं है फिर भी डाटा ऑपरेटर पैसे के लिए ज़िद्द करते हुए दिख रही है ये वीडियो वायरल होने के बाद छत्तरगाछ के जनता द्वारा डाटा ऑपरेटर के खिलाफ जिलापदाधिकार महोदय किशनगंज को लिखित शिकायत पत्र भी सौपा गया है. जिलापदाधिकारी तुषार सिंगला जी ने तुरंत सिविल सर्जन को अवगत कराते हुए जाँच करने का निर्देश दिया जाँच टीम छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल मे पूछताछ करके गई है. ग्रामीणों का कहना है के कई दिन बीत जाने के बाद भी डाटा ऑपरेटर अभी तक अस्पताल मे कार्यरत है कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. एक साल पूर्व भी एक ANM द्वारा छत्तरगाछ के अब्बास अख्तर अंसारी की बीवी को प्रसव पीड़ा से परेशान छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल लाया गया था तभी एक ANM द्वारा बच्चा डिलीवरी के लिए पैसे की मांग की गई थी. और पैसा नहीं देने पर प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल मे भर्ती नहीं किया था. उसके बाद महिला के पति अब्बास अख्तर अंसारी ने जिलापदाधिकारी महोदय जी को आवेदन सौपा था परन्तु उस ANM खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है. वीडियो वायरल होने के बाद भी डाटा ऑपरेटर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई! इसलिए हम ग्रामीणों की मांग है ऐसे रिश्वतखोर कर्मी पर तुरंत कार्रवाई किया जाए!

किशनगंज के बेलवा के पास बोलेरो और टैम्पो की टक्कर में जवाहर नवोदय विद्यालय मोतिहारा के दो शिक्षक समेत एक दर्जन छात्र और छात्राएं घायल हो गए हैं। ये सभी लोग एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के लिए बरौनी जा रहे थे। ठाकुरगंज रोड पर ओद्रा पुल के पास सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई। सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्रो से हाल चाल लेने पहुँचे एसडीओ लतीफुर रहमान अंसारी।

किशनगंज के जनता कन्हैयाबाड़ी के पास सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोग जख्मी, बादल और भोला के रुप में हुई पहचान, नाजुक हालत में दोनों को भेजा गया सदर अस्पताल

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित खुदागंज चौक उप केन्द्र के निरीक्षण कार्य मुखिया मोहम्मद मजेबूल रहमान ने दौरा किया स्थानीय लोगों कहां है इलाज करने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था

धवैली मैं दोपक्ष में मारपीट एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

चिकित्सा प्रभारी रहे मौजूद

किशनगंज का ISIAA नर्सिंग होम बना अखाड़ा ।मरीज के परिजन और कर्मी आपस में भिड़े । एक युवक घायल ।जांच में जुटी पुलिस