शर्म को ज़रा किनारे करके अपने बच्चों को AIDS के बारे में विस्तार से बताएं ताकि वो इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहे। साथियो अगर आप भी एड्स से जुडी कोई जानकारी हमसे साझा करना चाहते हैं तो फ़ोन में अभी दबाएं नंबर 3 का बटन और रिकॉर्ड करें अपनी बात।

किशनगंज जिले से टीबी, एचआईवी एड्स और हेपेटाइटिसबी व सी जैसी बीमारियों को मिटाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के साथ मंडल कारा में बंद कैदियों का जांच किया जा रहा है। 17 अगस्त को शुरू हुई जांच मे 161 कैदियों का एसटीआई, एचआईवी, टीबी और हेपेटाइटिस बी व सी आदि एकीकृत बीमारियों का जांच किया गया। जांच में 3 कैदी हेपटाइटिस बी एवं आरपीआर टेस्ट में एक कैदी सिप्लिस पॉजिटिव पाया गया।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिले में सदर अस्पताल सभागार में एचआईवी एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के के निर्देश पर किया गया। प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) को प्रशिक्षण दिया गया।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एड्स व स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एड्स व स्वैच्छिक रक्तदान से संबंधित जानकारियां दी गई और इसके विषय में सामाजिक प्रचार-प्रसार की बात की गई।

बिहार राज्य के जिला किशनगंज से धीरज मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि किशनगंज जिले में एचआईवी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिले में समुदाय स्तर के साथ साथ युवाओं को जागरूक किया जाएगा। जिला एड्स नियंत्रण इकाई के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में ईएमटीसीटी कार्येक्रम का आयोजन किया गया।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि किशनगंज जिले में 2030 तक देश को एड्स मुक्त बनाने के जागरूकता अभियान में बताया गया कि राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एचआइवी एड्स हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 1097 से एड्स संक्रमण होने के कारणों व बचाव के बारे में जानकारी ली जा सकती है। एड्स की जांच या एड्स संबंधी इलाज सुविधा की भी सूचना प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 'हम साथी' मोबाइल एप्प डाउनलोड कर एड्स से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।