बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि किशनगंज जिले में 2030 तक देश को एड्स मुक्त बनाने के जागरूकता अभियान में बताया गया कि राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एचआइवी एड्स हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 1097 से एड्स संक्रमण होने के कारणों व बचाव के बारे में जानकारी ली जा सकती है। एड्स की जांच या एड्स संबंधी इलाज सुविधा की भी सूचना प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 'हम साथी' मोबाइल एप्प डाउनलोड कर एड्स से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।