किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बगलबाड़ी पंचायत के चरिया वार्ड संख्या 02 में मुखिया द्वारा पेवर ब्लॉक का कार्य कराये जाने पर सभी ग्रामीण ने मुखिया का आभार प्रकट किया।
मुशहर टोला बलथर(सिकटा) में बैठक के माध्यम से महिलाओं/पुरुषों को मोबाईल वाणी के 97117 57589 नम्बर पर मिस्ड काँल देकर नियमित रुप से समाचार एवं अन्य कार्यक्रम को सुनने के लिए प्रेरित किया गया.
किशनगंज जिले में जानवरों में अज्ञात बीमारी के प्रकोप से मौत का सिलसिला गंभीर रुप अख्तियार कर लिया है। जिसको लेकर पशुपालक परेशान हैं। ताजा मामला दिघलबैंक के तलवारबंधा का है। जहाँ पर दर्जनभर बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। वही कोचाधामन के कैरीबीरपुर पँचायत अंर्तगत कटहलबारी गांव का है। यहां पर भी 9 से 10 बकरियों की मौत हुई है। इसी तरह की सूचना दूसरे गावो से भी लगातार मिल रही है। जिला पशुपालन विभाग से मामले पर संज्ञान लेने की गुजारिश है।
Transcript Unavailable.
बिहार सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मशरूम की खेती करने पर किसानों को मिलेगा 50% का अनुदान। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/Projec… पर विजिट करें ।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-हाटगाँव में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम के उपरांत श्री स्पर्श गुप्ता किशनगंज द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंडस्तरीय मनरेगा कार्यालय में टेढ़ागाछ प्रखंड के समस्त मनरेगा टीम के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण अवयवों में प्रगति की समीक्षा की गयी तथा सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया।
आंगनबाड़ी पोशाक योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को 400 रुपए मिलने का प्रावधान है। अगर आप में से किसी लाभार्थी को नही मिल रहा है तो सीधा डीएम किशनगंज को कॉल करके इसकी सूचना दे - 9473191371
बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनरतले प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 29 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहकर बाल विकास कार्यालय दिघलबैंक के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है।
किशनगंज के अजहर इकबाल बने शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज।इनशोट और पब्लिक एप के को-फाउंडर है, अजहर। करीब 1700 करोड़ रुपए है इनकी कंपनी का वैल्यूएशन।
ब्रेकिंग:-लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जन संवाद बैठक का आयोजन किया जा रहा है।अगला जनसंवाद किशनगंज प्रखंड में 14 अक्टूबर (शनिवार) को बेलवा पंचायत के उच्च विद्यालय, बेलवा में अपराह्न 02 बजे से डीएम,तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आहूत की जाएगी।कार्यक्रम स्थल: बेलवा पंचायत के उच्च विद्यालय बेलवा।