जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाडी में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई,जिसमे संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में आगामी रबी सीजन को देखते हुए गेहूं की रोपनी, धान अधिप्राप्ति की तैयारी की स्थिति, खाद की उपलब्धता, निर्धारित मूल्य पर बिक्री , कृषि फीडर में 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति ,नलकूप की मरम्मती सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना,पशुपालन एवम डेयरी से संबधित योजना आदि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ठाकुरगंज मोहम्मद हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में विजिलेंस द्वारा जिला पदाधिकारी को भेजे गए पत्र के आलोक में कोषागार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के साथ पदाधिकारी साकेत कुमार द्वारा विभिन्न मामलों का निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम एच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में वित्तीय अनियमितता, अवैध नियुक्ति की जांच की गई।

ठाकुरगंज जिले में वैश्विक अभियान बीमारी की रोकथाम के प्रमुख कारक के रूप में साबुन से हाथ धोने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। सही तरीके से हाथ धोने से सांस और आंतों की बीमारियों को 25-50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ फ्री विल बैपटिस्ट सोसाइटी के हन्ना प्रोजेक्ट ने 2023 ग्लोबल हैंडवाशिंग डे थीम स्वच्छ हाथ पहुंच के भीतर हैं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

किशनगंज डीडीसी स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजना यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा,जल-जीवन-हरियाली अभियान की गहन समीक्षात्मक बैठक की गयी।

किशनगंज नगर में मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पशु बांझपन शिविर सह जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 260 पशुपालकों ने भाग लिया।

ठाकुरगंज नगर पंचायत के बस पड़ाव में नवनिर्मित दुकानों के जांच का सिलसिला जारी है। जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से फिर से दुकानों की जांच की गई है। उसके साथ दुकानदारों से कुछ सवाल भी पूछकर लिखित लिया गया है। दुकान का आवंटन किसके नाम है,कितनी राशि दी गई है और कब से यहां पर दुकानदारी करते आ रहे हैं।

किशनगंज जिले अन्तर्गत अपने निज आवास बिरवा में लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निष्पादन करने हेतु क्षेत्र सं० 10 जिला पार्षद नासिक नादिर ने जनता दरबार का किया आयोजन जिसके तहत रहमतपारा के ग्रामीणों ने समुदायक सौचालय से सम्बंधित समस्याओं से कराया अवगत जिसको लेकर जिला परिषद ने जल्द सौचालय बनवाने का दिया आस्वासन।

कोचाधामन ,किशनगंज ,नाले से जल निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़गामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 3 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण ने सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करने की माँग की है।

Transcript Unavailable.