किशनगंज जिले अंतगर्त अपने निज आवास किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत जैधल के ग्रामीणों ने नाला से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द नाला बनवाने का दिया आस्वासन।
प्रभारी जिलाधिकारी - सह- उप विकास आयुक्त ,स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में सम्पन्न हुई, बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने योजनाओं में लाभुको को ऋण स्वीकृति, ऋण वितरण के संबंध में जानकारी दी। मुख्य रूप से अक्टूबर माह के अंत तक लंबित ऋण भुगतान करने का निदेश संबंधित बैंक अधिकारी को दिया गया।
Transcript Unavailable.
नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं।
Transcript Unavailable.
किशनगंज जिले अंतगर्त अपने निज आवास किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत सराय के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आस्वासन।
कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबारी पंचायत के जागीर टोला निवासी रंजीत कुमार श्रीनगर से वापस घर आ रहे थे बस पलट जाने से एक पैर कट गया वही नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी सुंदर बारी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम ने परिजनों से मुलाकात कर के हर संभव मदद का आश्वासन दिया
Transcript Unavailable.
किशनगंज सदर अस्पताल में पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि माता पिता एवं परिजन शिशुओं की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें गुनगुने पानी से दो से तीन दिनों के अंतराल पर बंद जगह पर ही नहलायें। नहलाने के बाद थोड़ी देर धूप लगाएं। नर्म कपड़े से शरीर को अच्छी तरह पोछ कर दस से 15 मिनट तक मालिश करें। इससे शरीर की मांसपेशियां और जोड़ मजबूत होते हैं। शरीर का तापमान बना रहता है। नहाने के बाद बच्चों को खुला बदन नहीं रखें। मालिश नीचे से ऊपर की तरफ करे। ऐसा करने से खून के दौरे को दिल की तरफ ले जाने में मदद मिलती है। ध्यान रखें कि शिशु को तुरंत भोजन कराने के बाद मालिश बिलकुल नहीं हो इससे बच्चे को उल्टी की आशंका होती है।
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राज्य के ग्रेड-2 कुष्ठ पीड़ितों हेतु 'बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना' संचालित की जा रही है।जिसके तहत कुष्ठ रोगियों को 1500 रुपए प्रति माह सहायता राशि दी जाएगी।आप सबों से अपील है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ ले।