बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बलिया पंचायत के मकराह में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के किसी भी नल में नही आ रहा है पानी। पंचायत के लोगों की माँग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

Transcript Unavailable.

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बलिया पंचायत के काशीबाड़ी वार्ड संख्या 08 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया

Transcript Unavailable.

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बलिया पंचायत के काशीबाड़ी वार्ड संख्या 08 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया

तुषार सिंगला(भा.प्र.से.), जिलाधिकारी किशनगंज के द्वारा समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों/ प्रशाखा समेत कॉरिडोर,आम नागरिक की सुविधाओ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण उपरांत समाहरणालय के कार्यालय को सुव्यवस्थित, सौंदर्यीकरण, साफ सफाई एवं पदाधिकारी/कर्मी की उपस्थिति को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये ।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के बाबुल टोला मज़कूरी जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत महियारपुर के ग्रामीणों ने पुल से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द पुल बनवाने का दिया आश्वासन

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत नजरपुर पंचायत के वार्ड नo 04 मोहम्मदनगर में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के मज़कुरी के ग्रामीणों ने नाला मरमती की माँग किया था आज से नाला मरमती शुरू हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया।