कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर वार्ड संख्या 02 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया

पटना: माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्रीमती लेसी सिंह जी से उनके सरकारी आवास पर मिलकर किशनगंज जिले के लिए उसना -अरवा चावल निर्धारित लक्ष्य पर मिल क्षमता अनुरूप पूनर्विचार करने का आग्रह किया। साथ में पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर उर्फ राजा।

पटना: माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन साहनी जी से उनके कार्यालय में मिलकर किशनगंज जिले में हाल ही में हड़ताल के कारण बर्खास्त किए गए 200 सेविकाओं एवं 185 सहायिकाओं पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। माननीय मंत्री जी ने बताया कि हड़ताल पूर्ण रूप से समाप्त होने के उपरांत सरकार इन लोगों पर विचार करेगी।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक अल्हाज इजहार असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत कोचाधामन के ग्रामीणों ने पुल संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक ने जल्द पुल बनवाने का दिया आश्वासन

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हल्दिखोरा पंचायत के भागबैसा जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बेरागपुर पंचायत के काकरण वार्ड संख्या 03 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया नाला साफ सफाई का माँग किया

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत कोचाधामन पंचायत के बोहिता गाँव में पिछले कई साल से ग्रामीणों ने पुल की मांग किया है पर गाँव को जोड़ने के लिए पुल की बहुत ही आवश्यक है ग्रामीण ने जल्द पुल बनाने की मांग की है

सुन्दरबाड़ी पंचायत अंतर्गत बिशनपुर वार्ड नo 06 मैं पिछले 6 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी थी और आज से सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता का आभार व्यक्त किया।

किशनगंज के कोछधामि ग्राम में पोल लाइट ख़राब होने से ग्रामीण हो रहे परेशान रात के समय आने जाने में होती है दिक्क्तें

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर मुख्य सड़क से शकील के घर तक सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 3 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।