बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक पंचायत के वार्ड नंबर-07 के आंगनबाड़ी केंद्र एवं मनरेगा भवन के सामने रात्रि के अंधेरे में तलाबनुमा गड्ढा खोदने का एक मामला सामने आया है।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि में खुदाई के कारण नल जल का सप्लाई पाइप भी टूट गया है। जिससे पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 8 में पानी का सप्लाई का कार्य ठप पड़ गया है। आगे उन्होंने कहा कि आज तो रविवार है किंतु कल सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्र खुलने पर यह तलाब नुमा गड्ढा वहां उपस्थित बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासन को अविलंब इसका संज्ञान लेनी चाहिए। पूर्व की भांति नल-जल की सप्लाई भी चालू होनी चाहिए।