बिहार राज्य के किशनगंज सामुदायिक संवाददाता सुधा आचार्या मोबिए वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि किशनगंज जिला में महिला लीडरों की बैठक में महिलाओं और उपस्थित लोगों ने बाल विवाह मुक्त किशनगंज बनाने का संकल्प लिया।बाल विवाह के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस मुद्दे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।बाल विवाह अपराध की श्रेणी में आता है, इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक उत्थान में बाधा आती है। हम सभी को एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ना है। स्थानीय लोगों से अपील किया की बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसे कुप्रथा को समझें और प्रशासन का मदद करें।