गरिमा शर्मा, गरिमा महिला शक्ति केंद्र, महिला अधिकारिता विभाग से मासिक धर्म स्वच्छता दिवस ट्रांस - मेन के अधिकारों पर सन्देश देते हुए।
नमस्ते साथियो, जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है। हर साल 28 मई का दिन दुनियाभर में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मकसद महिलाओं को सुरक्षित महावारी के फायदों से अवगत कराने के साथ ही इसके बारे में खुलकर बात करने को बढ़ावा देना है। लेकिन सथियो क्या आप जानते है की ट्रांस पुरुष - यानि महिला से पुरुष में परिवर्तित हुए साथियो को भी महावारी आती है और माहवारी पर खुलके बोलने का अधिकार उनका भी है। उनके माहवारी से जुड़े मुद्दे भी आमजन के मुद्दों के समान होते है किन्तु माहवारी से जुडी सुविधाओं का लाभ उतना उनके लिए आसान नहीं होता। इसी बात को समझने, उनकी बातो को सुनने और सब तक ये जानकारी पहुंचने के लिए जयपुर वाणी आपके सामने उनकी कहानी ला रहा है तोह साथियो जल्द ही सुनते है सुरक्षित महावारी पर ये कार्येक्रम,जो आने वाला है 26 मई को दोपहर २ बजे। हमे जरूर सुने। सुरक्षित महावारी और स्वछता के इस दिन के लिए सभी को ढेरो शुभकामनाये। धन्यवाद।