सुहार खान 132 वार्ड मालवीयनगर से साँझा कर रहे है की जब से स्मार्ट कार्ड लगा है तब से कचरे की गाड़ी टाइम से आने लगी है, नगर निगम को धन्यवाद।

शहीद इंद्रा ज्योति नगर में कचरे की गाड़ी टाइम से नहीं आरही है, कृपया कचरे की गाड़ी टाइम से भेजे।

वार्ड नंबर 132 से सेवर खा जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आरही है जिसके लिए वो नगर निगम को धन्यवाद दे रहे हैं

सुमन कौर, वार्ड नंबर १३९ से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आरही है जिसके लिए वो नगर निगम को धन्यवाद दे रहे हैं

संगीता कौर (PwD) तेग बहादुर वार्ड 139 से साँझा कर रही है की जब से स्मार्ट कार्ड लगा है तब से कचरे की गाड़ी टाइम से आने लगी है, नगर निगम को धन्यवाद।

नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा, डिजिटल कचरा संग्रहण प्रणाली एप के बारे में मनोहरपूरा और मुरलीपुरा निवासियों को, जयपुर वाणी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। इस विषय को श्रीमान मनोज शर्मा सर ( अधिशासी अभियंता) ने विस्तार रूप श्रोताओ को सुचना प्रदान कि है और एप को कैसे इस्तेमाल किया जाये और कैसे कचरे की गाड़ी अब डिजिटली ट्रेक की जा सकेगी। इस एप के जरिये स्वच्छता की मॉनिटरिंग आसानी से होगी। जयपुर वाणी इस महत्वपूर्ण सुचना के लिए सर को धन्यवाद दे रही हैं।

गौरव वार्ड नं. 132 से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे की जयपुर वाणी पर कॉल करने से कचरे की गाड़ी नियमित रूप से आने लगी |

मैं , निर्मला ,पटेल नगर से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हू | हमें पहले गीले सुके कचरे के बारे में कोई जानकारी नही थी लेकिन अब हमें कचरे की जानकारी मिल गई हैं धन्यवाद |

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.