स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया हुआ एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है । ये अभियान देश के स्तर पर सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया है । इस से पहले अभियान को ‘निर्मल भारत अभियान के नाम से जाना जाता था जिसे 2 अक्टूबर, 2014 में बदल कर स्वच्छ भारत अभियान कर दिया गया। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 -24 के लिए 7192 करोड़ का बजट रखा है | इस अभियान को "पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय" द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना का मूल वाक्य है "एक कदम स्वच्छता की ओर" जिसको गाँधी जी के चश्मे से दर्शाया किया गया है।