मोबाइल वाणी से हमारे एक स्त्रोता सुशांत पाठक बताते हैं की जाट संबलपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-18310 JAT(वैष्णोदेवी देवी) से संबलपुर तक सप्ताह में 4 दिन चलती है।यह वैष्णोदेवी से संबलपुर तक चलने वाली प्रमुख ट्रेन है, जो 2375 किमी.की दुरी तय करती है। यात्री तिन से चार महीने पुर्व अपनी सिट रिजर्व कराते हैं,रिजर्व कराने हेतु यात्रीयों से रेलवे प्रति व्यकति 1,500 से 1,800 रूपये दुरी के हिसाब से वसूली करता है। और यात्री जब ट्रेन में यात्रा कर रहे होते हैं सुविधा के नाम पर यात्री को 50 से 80 किलोमिटर दूरी तय करने पश्चात वाशरूम में पानी कि समस्या से जूझना पड़ता है। ट्रेन में उपस्थित यात्री यों से प्राप्त जानकारी अनुसार,सिगरेट के धुवें से यात्री परेशान रहते हैं , यात्री द्वारा जब रेल में धुम्रपान नहीं करने संबंधित बात कहने पे नशाखोरो द्वारा गाली,व, अभद्र भाषा का प्रयोग ,कर यात्रीयों को धमकाने व मार पिटाई तक बात पहुंच जाती है। संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सार्थक पहल नहीं किया जाता है, रेलवे टि टी सिर्फ जेब भरने में लगे रहते हैं, यहां तक कि जेनरल बोगी के यात्रीगण भी रिजर्वेशन बोगी में आकर रिजर्वेशन बोगी को जाम किये रहते हैं। जिससे अपने गंतव्य स्थान रेलवे स्टेशन में खड़ी होने के बावजूद यात्री धराशायी हो जातें हैं। जिससे यात्रियों का जिवन दांव पर लगा रहता है।व केइ दुध मुहे बच्चे रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरते वक्त गेट जाम होने के कारण हांथ से छुट कर गिर पड़ते हैं। मोबाइल वाणी के माध्यम मैं रेलवे में मंत्री व संबंधित अधिकारियों से मेरा अपील है उपरोक्त बातों को गंभीरता से लेते हुए। जल्द से जल्द कार्रवाई कर व्यवस्था बहाल किया जाय ताकि भविष्य में यात्रियों को संकट का सामना न करना पड़े।