ऋतिक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की टंडवा क्षेत्र में तांडव। सुबह 10:00 बजे बसरिया मोड़ के समीप बेलगाम ऋतिक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की दुर्घटनाग्रस्त हाइवा सड़क से नहीं हटाने से रात में एक बाराती बोलेरो बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बच्चा 12 घंटा बीत जाने के बाद भी सड़क से नहीं हटाया गया दुर्घटनाग्रस्त हाइवा। चट्टी बरियातू से कोयला लेकर बचरा साइडिंग जाने के दौरान हाइवा हुई है दुर्घटनाग्रस्त। रात में घट सकती है दुर्घटना तो कौन होगा जिम्मेवार.... ? ऋतिक कंपनी पर होगी कार्रवाई या फिर किया जाएगा पीड़ितों से सौदा.....?