मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 12 वर्षों से अधुरे पडे 500 बेड के अस्पताल को पूर्ण कराने की मांग -- गैर सरकारी संकल्प के तहत विधायक दशरथ गागराई ने उठाया मामला 2 केएसएन 9 : खरसावां के आमदा में अधुरे पड़ा 500 बेड़ का अस्पताल खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से खरसावां के आमदा में अधुरे पड़े 500 बेड़ के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की. विधायक दशरथ गागराई ने गैर सरकारी संकल्प सूचना पर जबाव देते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि सरकार की ओर से आमदा में 500 बेड़ के अस्पताल निर्माण के लिये 153 करोड 98 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. इसमें कार्य की अध्यतन भौतिक प्रगति करीब 82 फिसदी है. निर्माण कार्य में विलंब के कारण कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी, नयी दिल्ली के एग्रिमेंट को तथा स्थिति बंद करते हुए अंतिम नापी लेने तथा दंड स्वरुप राशि की वसूली संबंधी कार्रवाई झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची के स्तर से प्रक्रियाधीन है. जल्द ही योजना के बकाया कार्यों को पूर्ण करने के लिये निविदा की प्रक्रिया कर कार्य आरंभ किया जायेगा.