बुढ़मू : आदिवासी बाल विकास विद्यालय ठाकुरगांव परिसर में राँची लोकसभा सांसद कोष से निर्मित योजना गुरूकुल पाठशाला द्वार का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथी सांसद संजय सेठ, कांके विधायक, बुढ़मू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, भाजपा ऐसी मोर्चा के ग्रामीण जिला मंत्री अशोक नायक, भाजपा नेता रामकुमार दुबे आदि ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया। उदघाटन समारोह में विद्यालय के छात्राओ द्वारा अतिथियों को स्वागत करते हुए विद्यालय परिसर में लाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत, राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा शॉल ओढ़ाकर व फुल माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा शिक्षा बहुत बडा पुंजी है, साथ ही सभी छात्र व छात्राओ को उज्वल भविष्य की शुभकामना दी। विधायक ने कहा विद्यालय परिसर में अपने विधायक कोष से साईकिल सेड का निर्माण कार्य जल्द कराने को घोषणा की। वही मंच का संचालन भाजपा नेता राम कुमार दुबे ने किया। स्वागत भाषण व विद्यालय में अतिथियों के लिए व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव श्रीमति जयंती उरांव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन खेमा कांत मिश्रा ने किया।कार्यक्रम मे सासंद प्रतिनिधि खिजरी के प्रमोद सिंह,भाजपा नेत्री सुमन मिश्रा, मनोज मिश्रा , मुखीया अनुपा उरांव, मुखीया जंयती देवी, मनपुरण प्रजापति, सहानंद यादव, गोरव महतो, कमल मोदी, विनय लाल साहदेव, गोरखनाथ सिंह, तुलसी गोप, प्रमोद उरांव, शर्मा महतो, जगलाल महतो, सुरजन गोडाईत, राजू सिंह, समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।