मैक्लुस्कीगंज  5 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - बैजनाथ यादव, फ़ाइल फ़ोटो. खलारी प्रखण्ड अंतर्गत लपरा पंचायत में निर्माणाधीन कुआं में दब कर मजदूर की मौत. घटना दोपहर तीन बजे की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के लपरा झखराटांड़ में मनरेगा के तहत कुंप निर्माण कार्य चल रहा था. लपरा निवासी 57 वर्षीय बैजनाथ यादव मिट्टी खुदाई के कार्य में लगा हुआ था, इसी क्रम में मिट्टी ढह जाने से कुवें में काम कर रहे बैजनाथ यादव पूरी तरह से दब गया,  जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं एक अन्य महिला मजदूर को आंशिक रूप से चोटिल हो गयी, और मौके से जान बचाकर भागने में सफल रही. घटना की सूचना मिलने पर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जेसीबी मशीन से मिट्टी कटवाया काफी मशक्कत के बाद शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. उधर सूचना मिलने पर लपरा मुखिया पुतुल देवी, खलारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, बीपीओ विनय कुमार गुप्ता अन्य कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का अवलोकन कर मृतक के आश्रितों के प्रति सवेदना प्रकट किया, तत्काल नगद सहायत राशि, सहित मनरेगा के अंतर्गत मिलने वाली सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया. घटना के बाद मृतक मजदूर की पत्नी सीता देवी सहित दो पुत्र मर्माहत है. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे जितेन्द्रनाथ पांडेय, हरि पहान, प्रदीप यादव अन्य ने सरकार से आश्रित परिवार को आवास, पेंशन अन्य सहयोग जल्द देने की मांग की है.