झारखण्ड राज्य के रांची जिला से ज्योतिष राम महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि डोरंडा महाविद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे 90 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया .इस अवसर पर डोरंडा महाविद्यालय के प्रचार्या ने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनियाभर के लोगों को ना सिर्फ सेहत पर प्रभाव डाला है इसने लोगों को डिप्रेशन तनाव का कारण भी बना है। कोरोना वैक्सीन लगाने से स्पस्ट और आश्चर्यजनक फायदा मिलता है। टिका लेने से इम्मयूनिटी बढ़ाने और चिंता कम'करने का काम करता है। .