झारखण्ड राज्य के राँची जिला के निवासी नीता देवी जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 31/05/2021 को उनके द्वारा निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनको लॉक डाउन के वजह से घर चलाने में परेशानी हो रही है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के फूल कुमारी देवी ने इस खबर को सुना और एक संस्था की मदद से नीता देवी को को आर्थिक सहायता दिलवाया। समस्या का समाधान होने से नीता देवी जी बहुत खुश है और निष्ठां स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।